close
दिल्लीदेश

प्रधानमंत्री मोदी का राष्ट्र के नाम संदेश, देश के 80 करोड़ लोगों को नवंम्बर तक मुफ्त मिलेगा राशन, एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना जल्द

PM Modi
PM Modi
  • प्रधानमंत्री मोदी का राष्ट्र के नाम संदेश…

  • अनलॉक में असावधान न हो, लोगों को रोकना टोकना समझाना होगा…

  • देश के 80 करोड़ लोगों को नवंम्बर तक मुफ्त मिलेगा राशन, एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना जल्द

नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के नाम संदेश में कहा कि हम कल से अनलॉक 2 में प्रवेश कर रहे हैं समय पर किये गये लॉक डाउन और अन्य फैसलों की बजह से कोरोना के मामले में हमारे देशवासी काफी सुरक्षित स्थिति में रहे मृत्यु दर कम रही लेकिन जब से अनलॉक हुआ हमने लापरवाही बरती और पहले मास्क लगाने, दो गज की दूरी और कई बार हाथ धोने का हम खास ध्यान रखते थे लेकिन अनलॉक के दौरान ऐसा नही हुआ जो चिंता का बड़ा कारण हैं।

अब जब मौसम बदलेगा हमें और गंभीर होने और सतर्क रहने की जरूरत हैं खासकर कंटेन्मेंट जोन में हमें विशेष ध्यान देना होगा और जो नियमों का पालन नही करे उन्हें रोकना,  टोकना और और समझाना होगा उन्होंने मास्क नही पहनने पर लगे जुर्माने का जिक्र करते हुए कहा कि अब हमारे प्रशासन को भी सख्ती दिखाना होगी क्योंकि भारत में नियमों से ऊपर कोई नही।

प्रधानमंत्री ने कहा लॉक डाउन के दौरान हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता थी कोई भी देशवासी भूखा ना सोये समय पर फैसले लेकर हमने गरीब कल्याण योजना के तहत 1.75 लाख करोड़ का पैकेज, जनधन खातों में 31 हजार करोड़ और 9 करोड़ किसानों के खातों में 18 हजार करोड़ जमा कराये जबकि मजदूर रोजगार के लिये 50 हजार करोड़ खर्चा किये।

पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया हैरान है कि भारत में कोरोना से लड़ते हुए लॉक डाउन के दौरान अपने देश वासियों को तीन माह का राशन कैसे उपलब्ध करा दिया जो अमेरिका की कुल जनसंख्या से ढाई गुना ब्रिटेन से 12 गुना के अधिक और यूएन से दुगने से भी ज्यादा मुफ्त राशन दिया।

अब हम इस पीएम गरीब कल्याण योजना को नवम्बर माह तक बढ़ा रहे है जिससे देश के 80 करोड़ गरीब लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा जिसमें गेंहू चावल दाल सभी मुफ्त दिया जायेगा। इस तरह पिछले तीन माह सहित इस योजना पर सरकार 1.50 लाख करोड़ की राशि खर्च करेगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने उदबोधन में कहा कि मैने राष्ट्र के लिये एक सपना देखा है एक राष्ट्र एक राशन कार्ड इस योजना का लाभ सभी को पूरे देश में मिलेगा और जो श्रमिक अपने गावों से दूसरे राज्य या शहरों में जाते है खासकर वे इससे लाभान्वित होंगे। पीएम ने किसानों और समय पर टेक्स देने वालों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा आपने ईमानदारी से टैक्स देकर देश के प्रति अपना जो दायित्व निभाया उससे देश का बड़ा सहयोग हुआ हैं।

उन्होंने कहा हम कोरोना के दौरान सभी एहितयात बरतते हुए आर्थिक तंत्र को आगे बढ़ाएंगे और इसके लिए लोकल के साथ वोकल होंगे। और सभी देश की 130 करोड़ लोंगो को मिल जुलकर सावधानी से काम भी करना है और आगे भी बढ़ना हैं।

प्रधानमंत्री के उदबोधन को लेकर काफी कयास लगाये जा रहे थे कि वे चीन के प्रति आगे अपनी रणनीति का खुलासा करने के साथ विपक्ष खासकर कांग्रेस के आरोपों का माकूल जबाब देंगे। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी आज कोरोना की वैक्सीन से संबंधित एक बैठक में भाग लेकर भी आये थे इसको लेकर लोगों का अनुमान यह भी था, कि वे इस महामारी से निपटने के लिये वैक्सीन से संबंधित भी कोई बड़ी बात या कोई खुलासा कर सकते हैं लेकिन प्रधानमंत्री ने इसको लेकर कोई बात नही की।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!