close
गुजरातदेश

देश की पहली बुलेट ट्रेन की नींव रखी गई

Modi and Shinzo Abe
  • देश की पहली बुलेट ट्रेन की नींव रखी गई
  • जापान भारत की हर मदद को तैयार: आबे
  • देश के विकास को मिलेगी रफ़्तार: मोदी

अहमदाबाद – देश के पहले बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का आज जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सयुक्त रूप से शिलान्यास किया इस अवसर पर आबे ने कहा कि जापान मेक इन इंडिया के लिये प्रतिबद्ध है, वही मोदी न जापान और आबे को सच्चा दोस्त बताते हुए कहा बुलेट से देश के विकास को तेज रफ़्तार मिलेगी।

अहमदाबाद और मुम्बई के बीच जापानी तकनीक से चलने वाली बुलेट ट्रेन की परियोजना का आज विधिवत शिलान्यास जापान और भारत के प्रधानमंत्री ने किया यह ऐतिहासिक क्षण था,केवल दो घंटे की यह बुलेट यात्रा वायू सेवा को भी पीछे छोड़ देगी,इस अवसर पर जापानी प्रधानमंत्री आबे ने नमस्कार से अपना उदबोधन शुरू करते हुए जय जापान जय इन्डिया कहकर काफ़ी तालियाँ बटोरी,आबे ने मोदी को वैश्विक और दूरदर्शी बताते हुए कहा कि जापान भारत के हर कदम पर साथ है, जापान ने 1946 में विकास की रफ़्तार पकडी थी और तब उसका पुर्न निर्माण हुआ था आज जापान भारत के साथ मिलकर मेक इन इंडिया को रफ़्तार देगा उन्होंने कहा कि जापान भारत को नई तकनीक देगा और दोनो देश के इन्जीनियर बुलेट ट्रेन को अंतिम रूप देंगे।

वही मोदी ने जापान को एक अच्छा दोस्त बताते हुए आबे की कोशिश की जमकर तारीफ़ की उनका कहना था कि बुलेट ट्रेन का सपना आज पूरा हो गया,उन्होने बताया जापान ने मामूली व्याज पर हमें 50 साल के लिये पैसा दिया जो जापान के भारत के प्रति सहयोग और अच्छे सम्बन्ध को बताता था,यह प्रोजेक्ट भारत के आर्थिक सामाजिक परिवर्तन और रोजगार में अहम भूमिका निभायेगा, देश की 75 वीं वर्षगांठ पर 2022 में यह प्रोजेक्ट पूरा होगा और देशवासियो को बुलेट ट्रेन की सौगात मिलेगी मोदी ने कहा कि जो काम 100 साल में नही हुआ वह 25 सालो में हुआ यह महत्वपूर्ण है, आज गति का जमाना है और गतिमान यातायात हमारे व्यवसाय और विकास को भी रफ़्तार देगा, मोदी ने कहा रेल्वे की तरक्की से ही अमेरिका अन्य देशों का विस्तार हुआ, मोदी ने कहा कि बुलेट ट्रेन के साथ जापान की सहायता से बडो़दा में हाई स्पीड रेल इन्स्टीट्यूट की आधारशिला भी रखी जा रही है जिससे नई तकनीक हमारे बच्चे सीखेगे वही 4 हजार रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!