close
देश

शक्ति के बयान को लेकर पीएम मोदी और राहुल गांधी आमने सामने, क्या कहा दोनों ने

Modi and Rahul
Modi and Rahul

मुंबई, शिवमोंगा/ मुंबई में “भारत जोड़ो न्याय यात्रा” के समापन के बाद दूसरे दिन इंडिया गठबंधन की मुंबई में हुई आमसभा में भारी भीड़ देखी गई शिवाजी पार्क खचाखच भरा था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने भाषण में मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाने के साथ “शक्ति” को लेकर एक बयान दिया था। राहुल गांधी ने क्या कहा और उसपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या जबाव दिया, कहा जाएं एक तरह से नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी दोनों आमने सामने आ गए, कोन ने क्या कहा हू बहू आपके सामने पेश है।

शक्ति को लेकर क्या बयान दिया था राहुल गांधी ने …

मुंबई में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन के बाद हुई इंडिया गठबंधन की आमसभा में भारी भीड़ देखी गई शिवाजी पार्क खचाखच भरा था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने भाषण में मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाने के साथ कहा कि हिंदू धर्म में एक शक्ति शब्द होता है हम एक शक्ति से लड़ रहे है अब सबाल पैदा होता है कि वह शक्ति क्या है राजा की आत्मा ईवीएम में है हिसदुस्तान की हर संस्था में है ईडी में है सीबीआई में है इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में है जिस शक्ति की मैं बात कर रहा हूं उन्होंने (नरेंद्र मोदी) ने उनका गला पकड़कर उन्हें अपनी ओर कर लिया है।

पीएम मोदी ने साधा निशाना …

वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी के इस बयान को लेकर कहा, मैं भारत मां का पुजारी हूं मै आप शक्ति स्वरूपा माता बहन बेटियों का भी पुजारी हूं और जिन्होंने कल शिवाजी पार्क में इंडी एलायंस के घोषणा पत्र में शक्ति को खत्म करने की बात कही है मैं इस चुनौती को स्वीकार करता हूं और मैं इन शक्ति स्वरूपा माता बहनों के लिए जान की बाजी लगा दूंगा। अपने चुनाव अभियान ने पीएम ने दूसरी सभा में कहा हम शक्ति की आराधना करते हैं कि नही पूरा हिंदुस्तान शक्ति की आराधना करता है कि नही हमने चंद्रयान की सफलता को भी शिवशक्ति का नाम दिया और शिवशक्ति को समर्पित कर दिया,तीसरी सभा में पीएम ने कहा इंडी एलायंस के लोग हिंदू धर्म में सम्माहित शक्ति के विनाश की बात कर रहे है लेकिन जिस शिवाजी पार्क में यह कहा गया उसमें हर बच्चा जय भवानी जय शिवाजी का उदघोष करता हैं। मैं कल्पना भी नहीं कर सकता कि बाल ठाकरे की आत्मा को कितनी ठेस पहुंची होगी। पीएम मोदी ने कहा मेरे लिए हर मां बेटी शक्ति का रूप है। प्रधानमंत्री ने जगतियाल तेलंगाना, कर्नाटक के शिवमोगा की आमसभाओं में महिलाओं को इंगित कर इंडिया गठबंधन और राहुल गांधी पर निशाना साधा।

पीएम नरेंद्र मोदी का राहुल गांधी ने X पर क्या जबाव दिया वह भी देखना काफी दिलचस्प है …

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, मोदी जी को मेरी बातें अच्छी नहीं लगतीं, किसी न किसी तरह उन्हें घुमाकर वह उनका अर्थ हमेशा बदलने की कोशिश करते हैं क्योंकि वह जानते हैं कि मैंने एक गहरी सच्चाई बोली है।

जिस शक्ति का मैंने उल्लेख किया, जिस शक्ति से हम लड़ रहे हैं, उस शक्ति का मुखौटा मोदी जी हैं।

वह एक ऐसी शक्ति है जिसने आज, भारत की आवाज़ को, भारत की संस्थाओं को, CBI, IT, ED को, चुनाव आयोग को, मीडिया को, भारत के उद्योग जगत को, और भारत के समूचे संवैधानिक ढाँचे को ही अपने चंगुल में दबोच लिया है।

उसी शक्ति के लिए नरेंद्र मोदी जी भारत के बैंकों से हज़ारों करोड़ के क़र्ज़ माफ़ कराते हैं जबकि भारत का किसान कुछ हज़ार रुपयों का क़र्ज़ न चुका पाने पर आत्महत्या करता है।

उसी शक्ति को भारत के बंदरगाह, भारत के हवाई अड्डे दिये जाते हैं जबकि भारत के युवा को अग्निवीर का तोहफ़ा दिया जाता है जिससे उसकी हिम्मत टूट जाती है।

उसी शक्ति को दिन रात सलामी ठोकते हुए देश की मीडिया सच्चाई को दबा देती है।

उसी शक्ति के ग़ुलाम नरेंद्र मोदी जी देश के गरीब पर GST थोपते हैं, महंगाई पर लगाम न लगाते हुए, उस शक्ति को बढ़ाने के लिए देश की संपत्ति को नीलाम करते हैं।

उस शक्ति को मैं पहचानता हूँ,
उस शक्ति को नरेंद्र मोदी जी भी पहचानते हैं,
वह किसी प्रकार की कोई धार्मिक शक्ति नहीं है,
वह अधर्म, भ्रष्टाचार और असत्य की शक्ति है।

इसलिए जब जब मैं उसके ख़िलाफ़ आवाज उठाता हूँ, मोदी जी और उनकी झूठों की मशीन बौखलाती है, भड़क जाती है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!