केवड़िया(गुजरात) – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सरदार सरोवर बांध का उद्घाटन कर अपने 67 वें जन्मदिन पर तीन प्रान्तो को बड़ा तोहफ़ा दिया है। इस मौके पर मोदी ने कहा आज सरदार बल्लभभाई पटैल का सपना पूरा हुआ है इससे किसानों की फ़सले लहलहायैंगी वही क्षेत्र को भरपूर बिजली भी मिलेगी। मोदी ने कहा कि, इस बांध का निर्माण देश के लोगों के पसीने से हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि डाँ.बाबा साहेब अम्बेडकर देश में जलक्रान्ति लाने वाले थे और हमने उसे आगे बड़ाया मोदी ने कहा इससे मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के किसानों की किस्मत बदलेगी पानी की कमी से वे पूरी फ़सलै नही ले पाते थे।
उन्होंने कहा कि पश्चिम को यह बांध पानी देगा तो पूर्व को बिजली भी मिलेगी। मोदी ने कहा कि इस बांध के निर्माण के लिए वर्ड बैंक ने जब पैसा देने से इंकार कर दिया तो सरकार को आम लोगो के साथ गुजरात के मंदिरो से भी आर्थिक मदद मिली, इसलिये यह किसी सरकार या दल का प्रोजेक्ट नही है, हमने इसे राजनीति का हिस्सा नहीं बनने दिया। इस तरह सरदार सरोवर देश के सबा सौ करोड़ लोगों की ताकत बनेगा, इस मौके पर मोदी ने बांध के निर्माण में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों की तारीफ़ की।
खास बात है कि यह बांध 56 साल में पूरा हुआ है परंतु अनुकरणीय है कि यह सरदार सरोवर बांध दुनिया का दूसरा सबसे ऊँचा और भारत का पहला सबसे ऊँचा बांध है। वही आज इसके उदघाटन अवसर पर उदघाटन स्थल और आसपास भगवा तानाबाना देखा गया साथ ही बांध के सभी तीस दरवाजो पर आकर्षक रोशनी की गई थी।