भोपाल / बैंगलुरू में मीटिंग खत्म करने के बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री सोनिया और राहुल गांधी विमान से नई दिल्ली रवाना हुए थे लेकिन विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर उनके विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराना पड़ी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के निजी स्टॉफ ने इसकी पुष्टि की है।
पीसीसी उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि जानकारी मिलने पर विधायक पीसी शर्मा और आरिफ मसूद को एयरपोर्ट भेजा गया है बताया जाता है भोपाल आने पर सोनिया गांधी और राहुल एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में रुके । कांग्रेस नेताओं से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ समय बाद रात करीब 9.30 बजे दोनों इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली रवाना हो गए।