close
नेपालविदेश

नेपाल में प्लेन क्रेश के बाद लगी आग, 18 की मौत, पायलट घायल, मरने वालों में 3 एक परिवार के

Nepal Plane crash
Nepal Plane crash

काठमांडू/ नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक विमान उड़ने से पहले ही क्रेश हो गया और एकाएक उसमें भीषण आग लग गई ,इस हादसे में विमान में सवार 18 की मौत हो गई जबकि एक पायलट को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था।

घटना आज बुद्धवार को सुबह 11 बजे की है शौर्य एयरलाइंस के 9N AME विमान ने त्रिभुवन एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी लेकिन जब रनवे से उड़ान भरने के तुरंत बाद यह फिसल गया और क्रेश हो गया और उसमें आग लग गई विमान में इस समय 19 लोग सवार थे जिसमें 16 शौर्य इंटरनैशनल के स्टॉफ मेंबर थे जबकि 2 क्रू मेंबर थे। नीचे टकराते ही अचानक विमान भीषण आग लग गई और पूरा विमान आग और धुएं का गुब्बार बन गया उसमें घिरकर एक बच्चें सहित 18 लोगों की मौत हो गई। जिसमें तीन एक ही परिवार के थे जिसमें मुनिराज शर्मा उनकी पत्नी प्रीजा खाटीवाड़ा और उनका 4 साल का बेटा आदिराज शर्मा शामिल है।

बताया जाता है 21 साल पुराने इस प्लेन को मरम्मत के बाद टेस्टिंग के लिए के जाया जा रहा था प्लेन में सबार लोग कंपनी का टेस्टिंग स्टॉफ था। काठमांडू पोस्ट के अनुसार हादसे के तुरंत बाद पुलिस और फायर फाइटर्स की टीम घटना स्थल पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और कुछ समय में ही आग पर काबू पा लिया गया उसके बाद टीम ने विमान के मलबे में से बुरी तरह झुलसी हालत ने लाशों को निकाला गया।

विमान तल पर मोजूद चश्मदीदों ने बताया कि प्लेन रनवे के दक्षिणी छोर से टेक ऑफ कर रहा था अचानक उसमें एक जोर का झटका लगा और उसमें आग लग गई उसके बाद वह बुद्धा एयर हैंगर और रडार स्टेशन के बीच एक गड्डे में जा गिरा।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!