-
दतिया का पीताम्बरा पीठ मंदिर फिर बंद
-
बगल में स्थित बैंक कर्मियों के कोरोना संक्रमित पाये जाने पर प्रबंधन का निर्णय
दतिया – मध्यप्रदेश के दतिया स्थित पीतांबरा पीठ मंदिर को आज से फिर अनिश्चितकाल के लिये बंद कर दिया गया है अब किसी भी स्थानीय या बाहरी श्रद्धालुओं को माँ पीतांम्बरा के दर्शन के लिये प्रवेश नही दिया जायेगा ।
विगत दिवस मंदिर के बगल में स्थित बैंक ऑफ इंडिया के स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मंदिर प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है व्यवस्थापको के मुताबिक कोरोना संकट के चलते एहितियातन आगामी आदेश तक मंदिर आम जनों के लिए बंद रहेगा|
सर्व सम्मति से यह निर्णय मंदिर समिति की एक आपात बैठक में लिया गया हैं। मंदिर प्रबंधन ने सभी भक्तों से अनुरोध किया है कि सभी लोग अपने घरों में रहे और माँ माई की पूजा अर्चना करने के साथ उनकी आराधना करें और कोरोना संकट से निजात दिलाने की प्रार्थना करें।
साथ ही इस दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन करने के साथ मास्क का उपयोग करें।