close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

म.प्र. के ग्वालियर में अजीबो गरीब मामला, इंसान से बदला लेने के लिए 28 निरीह पक्षियों की गला मरोड़ कर हत्या

Pigeon killed By pyscho
Pigeon killed By pyscho

ग्वालियर/ किसी से बदला लेने के लिए कोई इंसान निरीह, बेजुबान पक्षियों को भी मौत के घाट उतार सकता है यह सुनने में काफी अजीबो गरीब लगता है लेकिन मध्यप्रदेश के ग्वालियर में ऐसा हुआ है। यहां कबूतरों की जान लेने का एक अनोखा मामला सामने आया है। पड़ोसी से खुन्नस के चलते एक युवक ने छत के रास्ते पहुंचकर दड़बे में बंद उसके 28 कबूतरों की गर्दन मरोड़ कर जान ले ली। कबूतर पालक ने इसकी शिकायत पुलिस थाने पहुंचकर की है पुलिस ने सभी मृत कबूतरों का मेडिकल परीक्षण कराकर उन्हें जमीन में दफनाया और और फरार युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरू कर दी है।

दरअसल विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सिंधिया नगर स्थित सरकारी मल्टी के ब्लॉक 8,C में रहने वाली काजल रॉय कबूतरों को पालने का शौक रखती है और उन्होंने करीब 28 कबूतर अपने घर में पाल रखे थे जब वहां रात के वक्त सो रही थी तभी उनको कुछ आहट सुनाई दी। जब उसने घर से बाहर ऊपर छत पर जाकर देखा तो डब्बे के दड़बे के अंदर बंद 28 कबूतर मरे पडे हुए थे और पड़ोसी युवक मोहित खान और इन अन्य अज्ञात युवक उनकी छत से कूद कर भाग रहे थे। कबूतर को पालने वाली काजल ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल की तो पता चला कि सभी 28 कबूतरों की गर्दन मरोड़ कर जान ली गई है।

पुलिस पूछताछ के दौरान कबूतर पालक काजल ने बताया कि पड़ोसी युवक मोहित खान से आए दिन उसका विवाद होता रहता है उसी के खुन्नस के चलते उसने इस बात का बदला कबूतरों की जान लेकर लिया है। जिसके बाद पुलिस ने 28 कबूतरों को मेडिकल परीक्षण कराने के बाद कबूतरो के शवो को कबूतर पलक को देते हुए उन्हें जमीन में दफ़नवाया है। एएसपी निरंजन शर्मा के मुताबिक पुलिस ने कबूतर पालक की शिकायत पर मोहित खान व अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!