ग्वालियर– पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के शिवपुरी गुना संसदीय क्षेत्र के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इशारों ही इशारों में पिछले कुछ दिनों से चल रहे राजनैतिक व्यंग्यबाण पर अपनी चुप्पी तोडते हुए कहा कि उन ही जन प्रतिनिधियों को आम लोग याद रखते है तो दलगत राजनीति से ऊपर उठकर लोगो की भलाई और समाज की सेवा के लिए काम करते है। उन का इशारा प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया के ऊपर था जो आए दिन उन पर व्यक्तिगत हमले करते है।
उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों में मतभेद तो हो सकते हैं लेकिन मन भेद नहीं होना चाहिए, तभी ग्वालियर चंबल संभाग और प्रदेश का विकास संभव है। उन्होंने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विकास कार्यों को सही दिशा में ले जाया जा सकता है। सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर में रविवार को पूर्व महापौर और ग्वालियर शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ राव पापरीकर की प्रतिमा के अनावरण समारोह के अवसर पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
श्री सिंधिया ने कहां की डॉक्टर पापरिकर ने अपनी आयु के सौ वर्ष पूर्ण कर ग्वालियर के विकास में अपना पूरा योगदान दिया। उन्होंने कभी अपने व्यक्तिगत स्वार्थों को हावी नहीं होने दिया। इसके अलावा डॉ पापरिकर हमेशा ग्वालियर के विकास की सोच रखते थे। अनावरण समारोह में एक ही मंच पर कांग्रेस और बीजेपी के नेता मौजूद थे जिसे उन्होंने एक ऐतिहासिक क्षण बताया। गौरतलब है कि डॉक्टर पापरिकर जो स्वरांत्रता संग्राम सेनानी भी थे की प्रतिमा के अनावरण समारोह के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के भांजे और मुरैना से बीजेपी सांसद अनूप मिश्रा, ग्वालियर के महापौर विवेक नारायण शेजवलकर, बीजेपी के जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा, पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता, शिवजी उद्यान स्मारक समिति के पदाधिकारी मौजूद थे। डॉक्टर पापरिकर की प्रतिमा का अनावरण ग्वालियर के शिवाजी उद्यान में किया गया है इसका विकास और संरक्षण अपने अंतिम समय तक डॉक्टर रघुनाथ राव पापरीकर करते रहे।