- इमारत गिरने से मरने वालों की संख्या 34 पर पहुंची,
- बीएमसी कटघरे में
मुंबई – मुंबई के डोंगरी स्थित भिंडी बाजार में गुरूवार को गिरी पाँच मंजिला इमारत के मलबे में दबकर मरने वालों की संख्या अब 34 पर जा पहुंची है, और अभी भी कुछ और लोगो के मलबे में दबे होने की संभावना जताई जा रही है, जबकि राहत एवं बचाव कार्य अभी भी जारी है।
बीते दिन मुंबई मे बड़ा हादसा हो गया, जिसके लिये स्थानीय लोग और राजनेता बीएमसी को जिम्मेदार ठहरा रहे है इस 117 साल पुरानी जर्जर बिल्डिंग को 2011 में बीएमसी ने डेन्जर घोषित किया था और उसमें रहने वाले परिवारों इसे खाली करने के नोटिस भी थमाये थे लेकिन सबाल यह है कि 6 साल में भी यह बिल्डिंग खाली क्यो नही कराई गयी चर्चा यह भी है कि इस इमारत की रीकन्स्ट्रेक्शन की इजाजत बीएमसी ने दी थी लेकिन लोगों का कहना है कि इस बिल्डिंग का नाम बीएमसी की सूची में शामिल नही है फ़िर क्या बीएमसी प्रशासन नोटिस देकर खामोश हो गया और उसने रीकन्स्ट्रेक्शन की अनुमति भी मुखाग्र रूप से देदी।
गम्भीर बात है बीएमसी प्रशासन ने अपनी जिम्मेदारी क्यो नही निभाई यह सबाल उठना लाजमी है,चूंकि मुंबई में घर मिलने और रहने की समस्या काफ़ी विकराल है इसीलिये इसमें रहने वाले कुछ लोग घर खाली कर जा चुके थे परंतु करीब एक दर्जन परिवार अभी भी इसी इमारत में रहे थे वही हादसे का शिकार हुएं है।
इस दुर्घटना के बाद महाराष्ट्र सरकार ने जांच के आदेश दिये है अब देखना होगा कि सच्चाई सामने आती है या नही,जबकि हाल की यह दूसरी बड़ी घटना है इसके बाद बीएमसी प्रशासन कोई सबक लेता है या नही यह देखना भी महत्वपूर्ण होगा।