-
तबलीगी जमात में शामिल लोगों कीं युद्ध स्तर पर खोजबीन जारी
-
फरार मौलवी साद सहित 6 पर मामला दर्ज
-
24 घंटे में कोरोना के 386 नये मामले अधिकांश जमात में शामिल प्रभावित आये सामने
नई दिल्ली-दिल्ली के निजामुद्दीन तबलीगी जमात से निकला कोरोना के जिन्न ने देश मे अफरा तफरी फैला दी कोरोना में शामिल देशी और विदेश के 2100 लोगों की सरकार तलाश कर रही है लेकिन यह संख्या ज्यादा होने के आसार नजर आ रहे है।
इनमें अनेक की पहचान भी हों गई है कई अस्पताल भेजे गये तो अनेकों को क्वारंटीन में रखा गया है इस मामले में मरकज के मौलाना साद सहित 6 लोगों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया है फरार इन आरोपियों को दिल्ली पुलिस पकड़ने की कोशिश में जुटी हुई है।
खास बात है कि देश के राज्यों की पुलिस और प्रशासन की मेहनत से ज्यादातर लोगो की पहचान हो गई है पुलिस के सामने बड़ी चुनोती यह भी है कि यह जमात में शामिल यह लोग और किन किन लोगों के संपर्क में आये।
जबकि अभी तक कुल 2361 को इस मरकज से निकाला गया जिसमें से 617 लोगों को अस्पताल में भेजा गया है शेष 1747 को क्वारंटीज में रखा गया है। खास बात है पिछले 24 घंटे में देश मे 386 कोरोना प्रभावित सामने आये हैं जिनमें अधिकांश इस जमात में शामिल हुए थे।
जैसा कि 13 से 15 मार्च तक निजामुद्दीन की इस जमात में बांग्लादेश मलेशिया इंडोनेशिया फ्रांस म्यामार,सहित 16 देशो के लोग आये वही देश के 19 जिले के लोग शामिल हुए थे लेकिन गंभीर बात यह हुई कि इनमें से कई विदेशी देश के विभिन्न मस्जिदों में रुक गये ।
वही इस मरकज में शामिल हुए सैकड़ो लोग अपने अपने राज्यों और शहरों में जा पहुंचे जिनकी पहचान के लिये पुलिस और प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयारी के साथ लगा हुआ है।
गंभीर बात है कि देश मे पिछले 24 घंटे में 386 कोरोना पॉजीटिव सामने आये है।इनमें ज्यादातर तबलीकी जमात में शामिल हुए प्रभावित लोग है सबसे ज्यादा तामिलनाडु में 110 नये मामले देखे गये इसमें अधिकांश इस जमात से जुड़े पाये गये है अब तामिलनाडु में कोरोना प्रभावितों की कुल संख्या अब 234 हो गई है।
केरल मे 265 में से 24 नये मामले जुड़े, दिल्ली में 32 नये कोरोना संक्रिमित पाये गये दिल्ली में कुल 152 मामले हो गये है।कर्नाटक में 4 नये पॉजीटिव जुड़कर अब वहां 105 मरीज हो गये है महाराष्ट्र में 50 विदेशी सहित 256 लोग को इस तबलीगी जमात में शामिल हुए उन्हें क्वारंटीन किया गया है।
जबकि महाराष्ट्र में कोरोना पॉजीटिव की संख्या 335 पर पंहुच गई है जिसमें 24 घंटे में 15 नये मामले जुड़े है।गुजरात के अहमदाबाद में 31 लोगों की पहचान हुई है जिनकी स्क्रीनिग एवं जांच की जा रही है।
जम्मू काश्मीर में 10 लोगो को क्वारंटीज किया गया है राजस्थान में 13 नये मामले सामने आये है जबकि उत्तर प्रदेश के 156 में 22 लोग मिले जिनमें 8 विदेशी शामिल है सभी को कोरंटीज में रखा गया है जबकि कानपुर में अलर्ट जारी किया गया तो मेरठ में टीम गठित कर लोगों की खोजबीन की जा रही है।
बिजनोर में 5 लोग मिले है हापुड़ में विदेशी सहित 17 लोग मिले है जिसमें आगरा में 89 लोगो की पहचान हुई सभी को एक होटल में कोरंटीन सुविधा में रखा गया है। बिहार के 162 लोग मरकज में शामिल हुए जिसमें पटना में 17 और बक्सर में 11 लोगों की पहचान हो गई है।
बिहार के 162 में से 30 की पहचान हो गई ।छत्तीसगढ़ में सभी 6 की पहचान हो गई है मध्यप्रदेश से 107 में से करीब 50 लोगों की पहचान हो गई है जिंन्हे कोरेंटाइन के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इसके बावजूद भी अभी काफी लोग लॉकेट होने से बच गये है पुलिस अधिकारियों ने इस जमात में शामिल हुए सभी लोगों से खुद ही सामने आने की अपील की है जिससे सभी को सुरक्षित किया जा सके।