-
निजामुद्दीन की जमात में शामिल लोग मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के शहरों में भी आये
-
खोजबीन शुरू
भोपाल/ रायपुर- दिल्ली के निजामुद्दीन के मरकज में हुई तबलीकी जमात में शामिल हुए कई लोग मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी आये है जिसको लेकर प्रशासन और पुलिस एलर्ट पर है और वह खोजबीन में जुट गई है। बताया जाता मध्यप्रदेश में 107 और छत्तीसगढ़ में करीब 150 लोगों के आने की खबर है।
जानकारी मिली है कि भोपाल के श्यामला हिल्स की मस्जिद में 12 और बुद्धवारा की मस्जिद में जमात में शामिल 8 लोग मिले है, जबकि जहांगीराबाद और ऐशबाग एरिये की मस्जिदों में 31 लोग मिले है। इन सभी को कोरेंटीन किया गया है।
जबकि छत्तीसगढ़ के भिलाई और बिलासपुर और रायपुर में जमात में शामिल लोगों की युद्धस्तर पर प्रशासन और पुलिस खोजबीन में जुटी है।