प्रत्याशी नही ग्वालियर में मोदी का चेहरा देखकर लोगबीजेपी को दे रहे हसि वोट कहा पूर्व मंत्री पवैया ने
ग्वालियर/ प्रदेश के पूर्व मंत्री रहे जयभान पवैया ने कहा है कि इस बार लोग प्रत्याशी का चेहरा नहीं देख रहे बल्कि उन्हें सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिख रहे हैं और ऐसी लहर तो 2014 में भी नहीं थी।
इसलिए भाजपा पूर्ण बहुमत से केंद्र में अपनी सरकार बनाएगी। उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा कि सिंधिया हिंदू संस्कृति की बात नहीं करें, जिन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नंबर वन बताए जाने पर कड़ा एतराज जताया था और कहा था हिंदू संस्कृति में दिवंगत आत्मा के प्रति कुछ भी बोलना गैरवाजिब है।
पवैया ने कहा कि जो लोग संसद में टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन करते हैं उनसे देश भक्ति की उम्मीद नहीं की जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बार गुना शिवपुरी में सिंधिया के विरोध में माहौल है और सिधिंया चैप्टर का खात्मा भी 2019 के इस चुनाव से होगा।पवैया ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद राम मंदिर का निर्माण दुनिया की कोई भी ताकत नहीं रोक सकेगी।
राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा। जयभान पवैया सर्किट हाउस गांधी रोड पर वोट डालने के बाद पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।