ग्वालियर/ भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ मध्यप्रदेश एवं पेंशनर एसोसियेशन ने एक मंच एक आवाज मध्यप्रदेश के तत्वाधान में 7 % लंबित डीआर देने के आदेश दीपावली पूर्व करने की मांग को लेकर वी. लक्ष्मीबाई प्रतिमा स्थल से फूलबाग चौराहे तक रैली निकाली तथा फूलबाग चौराहे पर धरना दिया ।
भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ मध्य प्रदेश के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रांताध्यक्ष मध्य प्रदेश तथा पेंशनर एसोसिएसन एक मंच एक आवाज मध्य प्रदेश की प्रांताध्यक्ष गीता भारद्वाज ने अपने उद्बोधन में पेंशनर्स की मांगे रखते हुए बताया कि शासन दीपावली पूर्व 7 % डीआर प्रदान करे। अन्य मांगों में उन्होंने बताया ट्रेन , हवाई एवं बस किराया में 50% की छूट प्रदान करे , पेंशनर्स की आय सांसदों, विधायकों की तरह आयकर से मुक्त करे साथ ही धारा 49-6 तत्काल समाप्त करने के साथ छत्तीसगढ़ से सहमति की प्रथा समाप्त करे। साथ ही आयुष्मान योजना का लाभ पेंशनर को सेवा निवृत्त दिनांक से प्रदान करे।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा अतिरिक्त पेंशन का लाभ एवं दिसंबर अथवा जून माह में सेवा निवृत्त होने पर मिलने वाली वेतन बृद्धी का लाभ माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के पारित आदेश के क्रम में एक आदेश जारी कर सभी को दिया जाय हर पेंशनर को कोर्ट जाने की बाध्यता ना रखी जाए कमुटेड पेंशन का कटौत्रा 15 वर्ष के स्थान पर 10 वर्ष में पूर्ण किया जाए , पुरानी पेंशन बहल की जाए।
जिला प्रशासन की तरफ से कलेक्टर के प्रतिनिधि के रूप में तहसीलदार मिथलेश शर्मा धरना स्थल पर उपस्थित हुए और मांगो से संबंधित ज्ञापन प्राप्त किया , धरने में अमित शर्मा जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी , कामरेड अखिलेश यादव जिला अध्यक्ष माकपा पा, डॉक्टर राकेश खरे प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी ने उपस्थित होकर मांगो का समर्थन किया और कहा कि शासन को पेंशनर्स की इन जायज मांगों को तत्काल मानना चाहिए हम मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष इन मांगों को रखेंगे।
रेली एवं धरने में एडवोकेट जयंती लाल जाटव प्रवक्ता डोमा परिसंघ , आर एस तरेटिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष BRPNS एवं प्रांताध्यक्ष भा रा पेंशनर्स महासंघ, नरेंद्र चौधरी प्रांतीय महासचिव डोमा परिसंघ, योगेंद्र सिंह भदौरिया प्रमुख पेंशनर एसोसिएसन ,जगमोहन गुप्ता प्रमुख पेंशनर एसोसिएसन , एन आर अतरौलिया प्रांतीय महासचिव मध्य प्रदेश विद्युत मंडल,जगमोहन सक्सेना अध्यक्ष गवर्मेंट पेंशनर एसोसिएसन ,जगदीश सिंह यादव एवं श्री रामेश्वर सिंह मध्य प्रदेश पुलिस पेंशनर एसोसिएसन ,बी पी गड़क केंद्रीय पोस्टल एसोसिएसन,पुरुषोत्तम श्रीवास समर्थन विद्यालयीन शिक्षक संघ, एस के जायसवाल प्रांतीय अध्यक्ष मध्य प्रदेश विद्युत पेंशनर एसोसिएसन , कोमल सिंह बरेलिया नगर निगम पेंशनर एसोसिएसन , ओ पी उपमन्यु पूर्व अध्यक्ष लिपिक वर्ग कर्मचारी संगठन प्रमुख रूप से शामिल हुए । कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय महासचिव आर पी कोरी ने किया ।