close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

मंत्री ने अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया मरीज

मंत्री ने अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया मरीज
मंत्री के फोन पर भी नहीं पहुंची एम्बुलेंस
MP के ग्वालियर में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल

ग्वालियर — ग्वालियर अंचल के सबसे बड़े अस्पताल की अव्यवस्था और अफसरों को असंवेदनशीलता का सामना आज प्रदेश की नगरीय आवास विकास मंत्री माया सिंह को भी करना पड़ा। .. जिसके बाद वो अस्पताल प्रबंधन पर बहुत नाराज हुई .. हुआ यूँ कि माया सिंह आज अपने निवास रानी महल में जनता से मुलाकात कर रही थी…

इसी दौरान यहाँ अपनी समस्या लेकर भिंड से पहुंची महिला राजकुमारी की तबियत ख़राब हो गई। … मंत्री महोदया ने तत्काल 108 को फोन लगवाया लेकिन वो नहीं पहुंची फिर उन्होंने जेएएच फोन लगवाया लेकिन जब वहां से बहुत देर तक एंबुलेंस नहीं पहुंची तो मंत्री जी अपनी गाड़ी से ही खुद महिला को लेकर जेएएच के ट्रॉमा सेंटर पहुंच गईं। मंत्री के पहुंचने की सूचना पर तत्काल मरीज का इलाज हो गया और वो ठीक हो गई। लेकिन पूरे घटाक्रम पर मंत्री महोदया ने बहुत नाराजी जताई और कहा कि वे स्वास्थ्य मंत्री से इस विषय में बात करेंगी उन्होने एंबुलेंस के बहुत देर से रिस्पॉंस करने पर नाराजी जताई।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!