ग्वालियर- ग्वालियर में ऑपरेशन के दौरान एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पीड़ित परिवार ने विश्वविद्यालय थाना में आवेदन देकर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, पुलिस ने मामले की जांच के लिए पीएम कराया है। मुरैना जिले के चिन्नोनी थाना के तिंदोखर गांव के किसान प्रभुदायल शिवहरे की तबियत बिगड़ने पर आठ दिसंबर को ग्वालियर के सिगमा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों ने बताया कि सिगमा अस्पताल के डॉक्टर मनोज ने प्रभुदयाल के ऑपरेशन के लिए तीस हजार का खर्चा बताया था। 13 दिसंबर को सिगमा अस्पताल के डॉक्टरों ने प्रभुदयाल को आरोग्य धाम अस्पताल में भिजवा दिया। जहां रात में प्रभुदायल का ऑपरेशन किया गया, लेकिन इस दौरान तेज ब्लीडिंग के चलते प्रभुदयाल की हालत बिगड़ गई तो डॉक्टर मनोज और डॉ. सुधीर ने प्रभुदयाल को जयारोग्य अस्पताल पहुंचा दिया, लेकिन जयारोग्य अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने प्रभुदयाल को मृत घोषित कर दिया। प्रभुदायल के परिजनों का आरोप है कि प्रभुदयाल की मौत डॉक्टर की लापरवाही से हुई है ऑपरेशन के दौरान नस कटने से प्रभुदयाल का रक्त बह गया और इसी के चलते डॉक्टरों ने उनसे एक के बाद एक करके पांच यूनिट ब्लड की डिमांड की थी। परिजनों ने विश्वविद्यालय थाना में शिकायती आवेदन दिया। पुलिस ने मामले की जांच के लिए प्रभुदयाल के शव का पीएम कराया है। पुलिस ने परिजनों को पीएम रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच का भरोसा दिलाया है।
कमीशनखोरी और लापरवाही ने ली मरीज की जान, परिजनों ने की पुलिस में शिकायत
PBKS
previous article
कांग्रेस नेता पर फायरिंग , वारदात सीसीटीवी में कैद
next article