ग्वालियर- ग्वालियर नगर निगम में कमिश्नर और एक अफसर के बीच हुआ विवाद अब तूल पकडने लगा है। जल प्रदाय शाखा के यंत्री पवन सिंघल ने बेटे के पास विदेश जाने के लिए कमिश्नर से छुट्टी मांगी थी। कमिश्नर के छुट्टी देने से इंकार करने पर सिंघल ने एमआईसी से परमिशन ले ली और ड्यूटी से गायब हो गए। इस पर अधीक्षणयंत्री ने उनके घर पर नोटिस चस्पा करा दिया और अॅाफिस में आमद देने के निर्देश दिए। इस मामले में निगम अधिकारी सिंघल का कहना है कि उन्होंने मेयर-इन-काउंसिल से छुट्टी ली है।
लेकिन निगम कमिश्नर अनय द्विवेदी के निर्देश पर उन्हें परेशान किया जा रहा है और घर पर पहरा भी बिठा दिया गया है। बताया जा रहा है कि कमिश्नर ने नोटिस में शहर के जल संकट को आपात स्थिति बताते हुए छुट्टी निरस्त की है। इस मामले में मेयर विवेक शेजवलकर भी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। पवन सिंघल का यह भी कहना है कि मेरे घर के बाहर पहरा भी बिठा गया है। बताते हैं कि सिंघल के घर के बाहर निगम मदाखलत के कर्मचारी तैनात कर दिए हैं, जिससे वे कहीं गायब नहीं हो जाएं। फिलहाल मामला तूल पकड़ने लगा है।