close
देश

पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के बाद ट्रेन से कूदे यात्री, कर्नाटक एक्सप्रेस से कुचलने से 11 की मौत,40 गंभीर घायल

Train
Train

जलगांव / महाराष्ट्र के जलगांव के पास लखनऊ – मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस के 11 यात्रियों की दूसरी ट्रेन कर्नाटक एक्सप्रेस से कुचल जाने से दर्दनाक मौत हो गई इस घटना में 40 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए है। रेल्वे ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया जबकि मरने वालों की तादाद में इजाफा होने की संभावना है।

यह हादसा जलगांव के पास परधारे रेल्वे स्टेशन के पास हुआ लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस में ब्रेक लगने के दौरान पहियों से एकाएक तेज चिंगारियों निकली तभी अफवाह फैल गई कि ट्रेन में आग लग गई है और ट्रेन में अफरा तफरी फेल गई इस बीच कुछ यात्रियों ने चैन पुलिंग करके ट्रेन को रुकवा दिया और कई यात्री अपनी ट्रेन से निकलकर तेजी से नीचे दूसरे ट्रैक पर कूदने लगे लेकिन उसी बीच उस ट्रैक से तेज स्पीड से कर्नाटक एक्सप्रेस निकली जिससे ट्रैक पर कूदे कई यात्री कर्नाटक एक्सप्रेस के नीचे आने से कुचल गए बताया जाता है लोगो को शार्प टर्न होने के कारण दूसरी तरफ से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन दिखी ही नहीं। इस हादसे में 11 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 40 यात्री घायल हुए है जिनकी स्थिति काफी गंभीर बताई जाती है।

घटना के बाद रेल्वे प्रशासन के अधिकारी और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा साथ ही राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसमें अधिकांश की हालत काफी नाजुक है जिससे मरने वालो की संख्या बढ़ने का अनुमान जताया जा रहा है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!