अल्मोड़ा/ उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के मर्चुला के पास एक बस अनियंत्रित होकर 150 फुट गहरी खाई में गिर गई इस हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए है। बस में कुल 42 लोग सबार थे घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री ने इस घटना की मजिस्ट्रियल जांच के साथ एआरटीओ को सस्पेंड करने के आदेश दिए है।
आज सुबह 8 बजे यह दुर्घटना हुई जब बस मर्चुला के पास से गुजर रही थी तो एक मोड़ पर वह अनियंत्रित हो गई ड्राइवर बस को काबू में नहीं कर सका और बस नदी के पास 150 फुट गहरी खाई में गिर गई नीचे गिरने के दौरान तेज झटका लगने से कई यात्री बस की खिलाड़ियों से बाहर आकर गिरे। घटना के बाद चीख पुकार मच गई। खबर मिलने पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन के साथ राहत एवं बचाव का काम शुरू किया गया लेकिन घटना काफी गंभीर थी इस हादसे में 36 लोगो की मौत हो गई जबकि 6 यात्री बुरी तरह से घायल हो गए हैं। जिससे मरने वालों की तादाद बड़ने की आशंका है।
कुमायूं मंडल के आयुक्त दीपक रावत ने बताया कि बस में कुल 42 लोग सवार थे बस खाई में गिरने के बाद काफी नीचे एक पेड़ से टकराई और वही लटक गई तेज झटके से कई यात्री बस की खिड़कियों से बाहर आ गिरे उन्होंने बताया यह बस किनाथ से रामनगर जा रही थी।
पुलिस मुताबिक दीवाली की छुट्टी खत्म होने के बाद सोमवार को पहला वर्किंग डे था इसलिए बस पूरी तरह से भरी थी यह बस गढ़वाल मोटर्स ऑनर्स यूनियन लिमिटेड की थी जो काफी खस्ता हालत में थी। पुलिस ने बताया कि घायलों को फिलहाल रामनगर के हॉस्पिटल में भर्ती कराया है गंभीर हालत होने से उन्हें एयर लिफ्ट कर हल्द्वानी शिफ्ट किया जायेगा साथ कुछ को ऋषिकेश के एम्स में भी भर्ती कराया जा सकता है।
इस घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख व्यक्त किया है और कुमायूं आयुक्त को मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए है साथ ही लापरवाही के आरोप में पौड़ी और अल्मोड़ा के ARTO प्रवर्तन को सस्पेंड करने के आदेश भी दिए है। सीएम ने मृतकों के परिजनों को 4 – 4 लाख की आर्थिक सहायता और घायलों को एक एक लाख की राशि की मदद की घोषणा भी की है।