मैहर/ मध्यप्रदेश के मैहर में शनिवार देर रात उत्तर प्रदेश की एक यात्री बस सड़क किनारे खड़े हाइवा डंपर से से टकरा गई। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि आधी बस डंपर में धस गई इस हादसे में चार साल के बच्चे समेत 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 24 घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में 7 लोग उत्तर प्रदेश के और एक एक महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश का रहने वाला था।
यह हादसा शनिवार रात करीब 10.30 बजे मैहर के नादन देहात थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे नंबर 30 पर हुआ। बताया जाता है उत्तर प्रदेश की आभा ट्रेवल्स की यह यात्री बस प्रयागराज से रीवा होते हुए नागपुर जा रही थी जब यह बस मैहर के नेशनल हाईवे से गुजर रही थी तो चौरसिया ढाबे के पास सड़क किनारे खड़े एक हाइवा डंपर से जा टकराई रही थी चुकी बस तेज रफ्तार में थी टकराने के बाद बस का अगला हिस्सा ट्रक में जा घुसा और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया घटना के बाद बस में सबार यात्रियों में चीख पुकार मच गई।
खबर मिलने पर नादन और मैहर थाने की पुलिस और एसपी सुधीर कुमार अग्रवाल सहित एसडीएम विकास सिंह, तहसीलदार जितेंद्र पटेल मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। जेसीबी की मदद से बस को डंपर से काफी मशक्कत के बाद अलग किया गया इस बीच गैस कटर से दरवाजे को काटा गया इसके बाद लोगों को बाहर निकाला गया, इसमें एक 4 साल के मासूम बच्चे सहित 9 लोगों की मौत हो गई और 24 यात्री घायल हो गए है।
घायल यात्रियों में से 7 को मैहर सिविल अस्पताल 9 को अमरपाटन स्थित अस्पताल और 8 घायल यात्रियों को सताना जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया हैं बताया जाता है इस 55 सीटर बस में 45 यात्री सबार थे।
मरने वालों में लालसिंह यादव उर्फ लल्लू ( 60 साल) निवासी प्रतापगढ़ यूपी, विश्वप्रकाश पांडेय रानीगंज प्रतापगढ़ यूपी, प्रांजल विश्वकर्मा जौनपुर यूपी, अंबिका प्रसाद ( 55 साल), जौनपुर, यूपी,रमेश कुमार जौनपुर यूपी,विश्वनाथ जौनपुर यूपी,गौतम बरसैवा, मछली शहर जौनपुर ,देवांश साहू उर्फ गणेश पुत्र राजेश साहू (4 साल)नागपुर महाराष्ट्र, और धीरज कुमार शुक्ला शामिल है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने शोक संदेश में कहा,मध्यप्रदेश के मैहर में सड़क दुर्घटना में जनहानि बेहद दुखद है मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतृप्त परिवार के साथ है मप्र के प्रशासन के अधिकारियों से संपर्क स्थापित कर पीड़ितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। प्रभु राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को वह अपने श्रीचरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करे।