बुलढाना/ महाराष्ट्र के बुलढ़ाणा जिले के समृद्धि एक्सप्रेस वे पर देर रात यात्री बस हादसे में 26 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई जबकि 8 लोग जख्मी हो गए है बताया जाता है टायर फटने से बस पलट गई और डीजल की टंकी फटने के बाद बस में भीषण आग लग गई। गंभीर बात है कि शव इतनी बुरी तरह से जल गए है कि उनकी पहचान होना मुश्किल है अब डीएनए टेस्ट से उनकी शिनाख्त की जायेगी।
यह हादसा शुक्रवार शनिवार की रात डेढ़ से दो बजे के दौरान नागपुर से पुणे जा रही यात्री बस में हुआ जब यह बस बुलाढाणा जिले के सिंदखेड़ाराजा ब्लॉक के पिंपलखुटा गांव के नजदीक पहुंची तभी अचानक वह खंबे से टकराकर डीवाइडर पर चढ़कर पलट गई और उसमें तुरंत ही आग लग गई खास बात रही बस का दरवाजा नीचे आ जाने से लोग निकल ही नही पाएं और 26 लोग चीखते चिल्लाते बस में ही जल कर मर गए जबकि 8 लोग बस की खिड़की के शीशे तोड़कर किसी तरह बाहर निकल सके जिसमें बस में ड्राइवर कंडेक्टर सहित 34 लोग सबार थे।
घटना के 15 मिनट बाद फायर ब्रिगेड का दस्ता मौके पर पहुंच गया था और उसने आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि बस पहले ही जलकर खाक हो गई थी एक यात्री के मुताबिक जब हम लोग बस से किसी तरह बाहर आ गए तभी विस्फोट के साथ आग और जोर से दहकने लगी।
बुलढाना के एसपी के मुआबिक बस के ड्राईवर ने बताया कि अचानक बस का टायर फटने से बस अनियंत्रित हो गई और खंबे से टकराने के बाद उसका डीजल टैंक फट गया और वह फेल गया जिसकी गिरफ्त में आकर बस धू धू करके जल उठी। जिससे कुछ करने का मौका ही नही मिला। जबकि कलेक्टर डॉ एचपी तुम्माड घायल लोगों से मिलने अस्पताल पहुंचे उन्होंने कहा कि शव बुरी तरह से जल गए है इसलिए उनकी पहचान अब डीएनए टेस्ट से कराकर शव उनके परिजनों को सौंपे जाएंगे।
जबकि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस बस हादसे की जांच के आदेश दे दिए है साथ ही मृतकों के परिजनों को 5 ..5 लाख की आर्थिक मदद और घायलों को 50 ..50 हजार का मुआवजा देने की घोषणा की है। जबकि मुख्यमंत्री शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी बुलढाना पहुंचे और पीड़ितों से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने बुलढाणा बस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है साथ ही शोक संवेदनाएं प्रकट की है। वही सरकार ने पीएम राहत कोष से मृतक परिवारों को दो दो लाख की राशि की आर्थिक मदद देने की घोषणा की गई है।