नई दिल्ली / नए संसद भवन में बुद्धवार को हंगामा करने वाले दो युवक स्मोक कैन अंदर कैसे ले और उसे कैसे रिलीज कर दिया इसे सुरक्षा में बड़ी चूक माना गया है पुलिस ने एक महिला सहित 6 लोगों पर यूएपीए के तहत मामला दर्ज कर 5 को गिरफ्तार भी कर लिया । जबकि न्यूज मास्टर माइंड ललित झा ने भी आत्म समर्पण कर दिया है गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, कोर्ट ने उन्हें 7 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है जबकि विपक्ष ने गुरुवार को इस मामले पर गृहमंत्री अमित शाह से संसद में बयान और चर्चा की मांग की उनकी मांग नही मानने के बाद सदन में हंगामा हो गया और सभापति ने 14 विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया। लेकिन शुक्रवार को भी विपक्ष अपनी मांग पर अदा रहा जिससे दोनों सदनों का कामकाज ठप्प रहा।जबकि सरकार ने संसद की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के साथ पूरे मामले की जांच लिए हाई लेबल इनक्वारी के निर्देश भी जारी किए है।
1200 करोड़ की लागत से बनी नई भारतीय संसद में बुद्धवार को दो युवकों के दर्शक दीर्घा से कूदने और टेबलों पर इधर उधर भागने के बाद अफरा तफरी फेल गई थी साथ ही उन्होंने धुएं का कलस्टर रिलीज कर दिया था इसके साथ ही एक महिला सहित दो लोगों ने संसद के बाहर प्रदर्शन कर नारेबाजी की और स्मोक कैन जलाई जिससे अफरा तफरी फेल गई और बाद में संसद के अंदर बाहर हंगामा करने वाले सागर शर्मा और मनोरंजन को जबकि बाहर से युवती नीलम आजाद और अनमोल शिंदे को पुलिस ने बुद्धवार को ही हिरासत में ले लिया था।
मैसूर से दिल्ली तक तार कैसे जुड़े पता चला है कि संसद में इस तरह से घुसपैठ की यह साजिश डेढ़ साल से बन रही थी यह सभी मैसूर में मिले थे बजट सत्र में इन्होने संसद की रैकी की थी। 10 दिसंबर को सभी एक एक कर दिल्ली आए और अपने एक सहयोगी विक्की के घर गुरुग्राम में रुके थे दिल्ली आने के बाद यह सभी इंडिया गेट पर मिले थे और करीब आधा घंटा तक आपस में चर्चा कर एक दूसरे को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी, खास बात है अमोल लातूर से स्मोक बम खरीदकर दिल्ली लेकर आया था इस पूरे कांड का मास्टर माइंड ललित मोहन झा नाम का युवक था जिसने संसद पर 22 साल पहले हुए हमले की बरसी की तारीख 13 दिसंबर तय की और इसी दिन 13 दिसंबर 2023 को यह दो युवक संसद में दाखिल हुए।
इस संसद में घुसने की इस साजिश में छह लोग शामिल है। इनके मददगार विक्की को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि मास्टर माइंड ललित मोहन झा फरार बताया जाता है। लेकिन अब खबर मिली है कि उसने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है
जानकारी के मुताबिक इनको संसद की दर्शक दीर्घा में जाने के लिए 13 दिसंबर को ही इंट्री कार्ड मिला जो मैसूर के बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के विजीटर कार्ड पर मिला था। खास बात है गिरफ्तार सागर शर्मा लखनऊ का रहने वाला है जो साधारण परिवार का है और 12 वी पास है और ई रिक्शा चलाता है इसके पिता कारपेंटर है पता चला है कि दो दिन पहले यह घर से धरने में शामिल होने की कहकर निकला था। मनोरंजन इंजीनियरिंग पास है और कर्नाटक का रहने वाला इसी ने संसद में स्मोक कैन जलाई थी। जबकि 42 साल की नीलम आजाद हरियाणा की है जो एमए, एमफिल, नेट सीटेट और एचटेट कर चुकी है और सिविल सर्विस की तैयारी कर रही थी उसने किसान आंदोलन और पहलवानों के आंदोलन में भी हिस्सा लिया था। इसके अलावा रनिंग में चैंपियन अमोल शिंदे महाराष्ट्र का रहने वाला है जो कई सालों से सेना और पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था मां पिता मजदूर है 4 दिन पहले घर से निकला था और कहकर आया था नोकरी के लिए जा रहा है।
संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष ने मांग की कि इस मामले में गृहमंत्री अमित शाह सरकार की तरफ से बयान दे और चर्चा कराएं लेकिन सभापति ने विपक्ष की यह मांग ठुकरा दी तो विपक्षी सांसदों ने हल्ला गुल्ला और नारेबाजी शुरू कर दी हंगामे को लेकर सभापति ने पहले सांसदो को चेतावनी दी लेकिन विपक्ष अपनी मांग पर अड़ा रहा और सदन ने नारेबाजी और हंगामा होता रहा तब लोकसभा के सभापति ओम बिड़ला ने 14 विपक्षी सांसदों को सदन से निलंबित करने का आदेश सुना दिया। निलंबित सांसदों में 9 कांग्रेस और 2 माकपा, 2 टीडीपी और एक सीपीआई के सांसद है। जबकि लोकसभा और राज्यसभा दोनों में दूसरे दिन आज शुक्रवार को भी विपक्ष अपनी मांग पर अड़ा रहा और हंगामे के बीच सदन में कोई कामकाज नहीं हो पाया।
जबकि गुरुवार को पुलिस ने दो आरोपी और उनके दो सहयोगियों को पटियाला कोर्ट में पेश किया कोर्ट ने उन्हें 7 दिन की पुलिस कस्टडी में देने का आदेश सुनाया इन पर पुलिस ने यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया है पुलिस ने अपनी दलील में कहा यह प्लांड अटैक था। जबकि आज इस घटना के मास्टर माइंड ललित मोहन झा को भी कोर्ट में पेश किया गया उसे भी अदालत ने 7 दिन के लिए पुलिस कस्टडी में सौप दिया।
इधर संसद की सुरक्षा व्यवस्था बड़ा दी गई है साथ ही अंदर दाखिल होने वालो की गहन जांच सुरक्षा कर्मी कर रहे हैं और इस दौरान जूतों को उतरवाया भी जा रहा हैं। वहीं बुद्धवार को संसद की सुरक्षा में लगे 8 सुरक्षा कर्मियों पर निलंबन की कार्यवाही की गई है जिनमें अरविंद रामपाल गणेश वीरदास अनिल प्रदीप विमित और नरेंद्र कुमार शामिल है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को संसद में केंद्रीय मंत्रियों के साथ एक बैठक भी की जिसमें केंद्रीय मंत्री अमित शाह प्रहलाद जोशी अनुराग ठाकुर और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रमुखता से मोजूद रहे।