- बीएसएफ़ के हमले में पाकिस्तानी पोस्ट तबाह 10 पाक रेंजर मारे गये,
- अरनिया में एक आंतकी ढेर
जम्मूकश्मीर – जम्मू के अरनिया सेक्टर में आज बीएसएफ़ ने एक आतंकवादी को ढेर कर दिया वही बीएसएफ़ ने पाकिस्तान की सुखमाल और सुखोबर पोस्ट तबाह कर दी है और इस तरह समझा जा सकता हैं कि भारत ने 24 घंटो में पाकिस्तान से हेडकाँस्टेबल आर. पी. हाजरा की शहादत का बदला ले लिया।
अरनिया सेक्टर के आर.एस. पुरा स्थित एलओसी से कोहरेे का फ़ायदा उठाकर एक आतंकी जब घुसपेठ की कोशिश कर रहा था तब सुरक्षा बलों ने उसको मार गिराया। बताया जाता हैं मारा गया आतंकवादी मोहम्मद अनवर था। जो पाकिस्तान के सियालकोट का रहने वाला था।
बीते दिन सांबा सेक्टर में पाकिस्तानी सैना ने सीजफ़ायर का उल्लंघन किया था और भारतीय पोस्ट पर अचानक हमला बोला था, पाकिस्तान की फ़ायरिंग मे बीएसएफ़ के हेडकाँस्टेबल आर. पी. हाजरा शहीद हो गये थे, इसके जबाव में आज बीएसएफ़ ने सांबा सेक्टर के शंकरगढ इलाके की एलओसी से 120 एम एम के मोर्टार से गोले दागे जिससे कमोवेश दो से तीन पाकिस्तानी पोस्ट तबाह हो गयी। बताया जाता है एक पोस्ट में 3 से 5 जवान तैनात होते हैं इस तरह करीब 10 पाक रेंजरों के इस हमले में मारे जाने की खबर हैं।