पाकिस्तान कल रिहा करेगा पायलट अभिनंदन को,पीएम इमरान खान ने किया ऐलान
नई दिल्ली -इस्लामाबाद/ आखिर भारत के दबाव के सामने पाकिस्तान ने हथियार डाल ही दिये, भारत के जाँबाज पायलट अभिनंदन वर्धमान को पाकिस्तान कल शुक्रवार को रिहा कर देगा, आज प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान की संसद में यह ऐलान किया|
बताया जाता हैं पायलट अभिनंदन बाघा बार्डर के जरिये भारत आयेंगे, जैसा कि पाकिस्तान ने विन्ग कमांडर अभिनंदन को तब पकड़ा था जब बुद्धवार को उनका प्लेन मिग 21 पाक सीमा में क्रेश हो गया था, उस दौरान वे घुसपैठ करने वाले पाकिस्तान के एक लड़ाकू विमान को हिन्दुस्तान की सीमा से खदेड़ रहे थे|
जब कि जिनेबा समझौते में भी स्पष्ट हैं कि कोई भी देश अन्य देश के किसी सेनिक को पकड़ने के बाद उसे बिना नुकसान पहुंचाये सौपेगा,पाकिस्तान पर जहां भारत सहित अंतर्राष्ट्रीय दबाब था तो जिनेबा समझौते के तहत कार्यवाही करना भी उसकी मजबूरी थी|