close
विदेश

पाकिस्तान के पी.एम नवाज शरीफ़ पनामा गेट मामले में दोषी करार

Nawaj Sharif
  • पाकिस्तान के पी एम नवाज शरीफ़ पनामा गेट मामले में दोषी करार…
  • सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अयोग्य ठहराया,पी एम पद से बर्खास्त…
  • पाकिस्तान में राजनैतिक संकट 

लाहौर (पाकिस्तान) – पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने पनामा गेट मामले में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ़ को दोषी करार देते हुए पी एम पद से बर्खास्त कर दिया है।

पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट की पांच जजो की पीठ ने आज यह ऐतिहासिक फ़ैसला दिया है न्यायालय के सामने पनामा पेपर केस मै जो तथ्य सामने आये उसमे नवाज शरीफ़ को भ्रश्टाचार और मनी लाँन्ड्रिन्ग का दोषी पाया गया,और न्यायालय ने उन्हे दोषी करार देते हुए अयोग्य ठहराया और प्रधानमंत्री पद से उन्हें बर्खास्त कर दिया।

जैसा कि पिछले एक साल पहले यह मामला सामने आया था,जो पनामा पेपर से लीक हुआ था,जिसमे नवाज शरीफ़ पर काले धन को छुपाने के साथ विदेश मै बैन्क खाते खोलने,बेटे बेटियो के नाम कम्पनियां बनाने,लन्दन मै गलत तरीके से चार फ़्लेट खरीदने,जैसे भ्रश्टाचार के कई आरोप लगे थे,यह मामला तारीखे इन्साफ़ पार्टी ने उठाया था,जब पार्टी के प्रमुख इमरान खान को लगा कि नवाज शरीफ़ के दबाब मै शासन प्रशासन से उन्हे न्याय नही मिलेगा तो वे इस केस को सुप्रीम कोर्ट मै ले गये

सुप्रीम कोर्ट के इस फ़ैसले से पाकिस्तान मै राजनैतिक संकट पैदा हो गया है खास बात है पाकिस्तान मै अगले साल 2018 मै चुनाव होना है,जबकि नवाज शरीफ़ अगला चुनाव नही लड़ पायेन्गे,इधर प्रधानमंत्री पद के लिए अब जो नाम सामने आ रहे है उनमे पहला नाम पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख़्वाजा आसिफ़ का है इसके अलावा केन्द्रीय मंत्री शाहिद अब्बासी,और अहसान इकबाल भी पी एम के उम्मीदवार हो सकते है।

वही नवाज शरीफ़ के भाई शहवाज शरीफ़ को भी प्रधानमंत्री बनाया जा सकता है ,इधर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद नवाज शरीफ़ ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया है।

 

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!