ग्वालियर| सेन्ट्रल जेल में बंद पाकिस्तानी जासूस अब्बास उर्फ़ माजिद खान की रिहाई पर हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने रोक लगा दी है … इस रोक के साथ ही कोर्ट ने केंद्र सरकार राज्य सरकार और जेल प्रबंधन को नोटिस जारी कर जवाब माँगा है .. अब्बास को 14 साल की सजा में जेल प्रशासन द्वारा सवा तीन साल रियात दिए जाने के चलते 9 नवम्बर को रिहा किया जाना था …
दरअसल पाकिस्तानी जासूस अब्बास की रिहाई के खिलाफ एडवोकेट अवधेश सिंह भदौरिया की ओर से एक जनहित याचिका हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में लगाई गई थी। .. सोमवार को इस याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने नोटिस जारी करते हुए रिहाई पर अगले आदेश तक रोक लगा दी। .. गौरतलब है कि 13 मार्च 2006 को ग्वालियर की इंदरगंज थाना पुलिस ने पाकिस्तानी जासूस अब्बास उर्फ़ माजिद खान को पकड़ा था अब्बास पर ग्वालियर एयरबेस सहित सेना के ठिकानो की जासूसी के आरोप लगे थे। ..
बाद में कोर्ट ने उसे 14 साल की सजा सुनाई थी। .वहीँ अब्बास के अच्छे व्यवहार के चलते जेल नियमों के तहत उसे सजा में सवा तीन साल की रियायत दी गई है। …