-
पाक ने तोड़ा सीज फायर, रिहायशी इलाके में फायरिंग 4 नागरिक और 4 जवान शहीद ,
-
भारतीय सेना के जवाबी हमले में 7 पाक सैनिक ढेर, 12 घायल,
-
पाक बंकर लॉच पेड तबाह
जम्मूकश्मीर – पाकिस्तान ने दीवाली से ठीक पहले आज फिर सीज फायर का उल्लघंन कर जम्मूकाश्मीर के कई रिहायशी इलाकों में अंधाधुंद फायरिंग की जिसमें सेना के 4 जवान और 4 स्थानीय नागरिक मारे गये है जबाबी कार्यवाही में भारतीय सेना ने भी तेज हमला बोला और पाकिस्तान के 2 एसएसजी सहित 7 से 8 सैनिकों को मार गिराया साथ ही एक दर्जन पाक सैनिकों के घायल होने की खबर हैं भारतीय सेना ने पाकिस्तान के काफी बंकरों को भी ध्वस्त कर दिया।
फिलहाल भारतीय सेना हाई एलर्ट पर हैं और वह पाक की हर हरकत को नाकाम करने के लिये एलओसी पर नजर बनाये है। लेकिन इस इलाके में तनाव देखा जा रहा है। बताया जाता पाकिस्तान की यह फायरिंग आतंकवादियों को भारत में घुसपैठ कराने के लिये की गई थी।
पाकिस्तान ने शुक्रवार को एकाएक जम्मूकाश्मीर के एलओसी से लगे रिहाइशी इलाकों तंगधार उरी, पुंछ और गुरेज सेक्टरों में तेज फायरिंग शुरू कर दी उस दौरान बाजार खुले थे और लोग बाजारों में खरीददारी करने में मशगूल थे अचानक हुई इस फायरिंग और धमाकों से भगदड़ मच गई लेकिन भारतीय सेना ने भी तुरंत मोर्चा सम्हाल लिया और पाक की नापाक हरकत का उंसने बड़ी तेजी और जांबाजी से जबाब दिया और जबाबी हमला बोल दिया जिसमें पाकिस्तान के कई बंकर तहस नहस करने के साथ ही उसके 4 लांच पेड़ भी तबाह कर दिये।
लेकिन पाक की इस गोलीबारी में सेना के एक सब इंस्पेक्टर सहित 4 जवान शहीद हो गए साथ ही 4 स्थानीय नागरिकों के मारे जाने और कुछ लोगों के घायल होने की खबर हैं, वही भारतीय सेना ने जबाबी हमले में पाकिस्तान के 2 एसएसजी सहित 8 सैनिकों को ढेर कर दिया। साथ ही 12 से अधिक पाक सैनिक घायल हो गये ऐसी जानकारी सामने आई है।
जैसा कि धारा 370 हटने के बाद जम्मूकाश्मीर में पाकिस्तान का यह अचानक किया गया एक बड़ा हमला है। लेकिन जब भारत में दीवाली पर्व की शुरूआत हो चुकी है उस दौरान पाक की यह नापाक हरकत समझ से परे है लेकिन भारतीय सेना ने भी उंसका मुंह तोड़ जबाब दिया और वह पूरी तैयारी से एलओसी पर डटी हैं।