close
जम्मू-कश्मीरदेश

पाक ने रमजान में हुए सीजफ़ायर समझौते का उल्लंघन किया, अखनूर में की फ़ायरिंग दागे गोले दो जवान शहीद एक दर्जन लोग घायल

IndianAarmy
IndianAarmy
  • पाक ने रमजान में हुए सीजफ़ायर समझौते का उल्लंघन किया,
  • अखनूर में की फ़ायरिंग दागे गोले दो जवान शहीद एक दर्जन लोग घायल

जम्मू कश्मीर / पाकिस्तान अपनी हरकतो से बाज नही आ रहा आज आधी रात को उसने सीजफ़ायर का उल्लंघन करते हुए अखनूर सेक्टर में ना केवल बीएसएफ़ की चौकी को निशाना बनाया बल्कि रिहायशी इलाके में भी मोर्टार दागने के साथ अंधाधुन्ध फ़ायरिन्ग की इस हमले में बीएसएफ़ के दो जवानों की मौत हो गई और करीब एक दर्जन लोग घायल हो गये।

रमजान के पाक महिने के मद्देनजर भारत पाकिस्तान ने युद्धविराम का निर्णय लिया था 29 मई को पाकिस्तान ने सीजफ़ायर का प्रस्ताव रखा था उसके बाद डीजीएमओ की बातचीत भी हुई थी लेकिन पाकिस्तान 5 दिन में ही अपना वायदा भूल गया आज रात दो बजे उसने अखनूर सेक्टर में बीएसफ़ की चौकी पर हमला कर फ़ायरिंग की और मोर्टार दागे इतना ही नही पाकिस्तान ने आसपास के रिहायशी इलाके को भी अपना निशाना बनाया और और अंधाधुंध फ़ायरिंग कर गोले दागे हमला किया। पाकिस्तान के इस हमले में बीएसएफ़ के दो जवान विजय पाण्डे और सत्यनारायण यादव शहीद हो गये और करीब 12 लोगों के घायल होने की खबर है।

इधर श्रीनगर की एक मस्जिद के आसपास इकट्ठा लोगों ने सीआरपीएफ़ की 128 वीं बटालियन के वाहन को घेर लिया और पत्थरबाजी की।
जैसा कि 2017 में भारत के 18 जवान पाकिस्तान की फ़ायरिंग में शहीद हुए थे और 2018 में पाक की इस नापाक हरकत की बजह से अभी तक 23 जवान शहीद हो चुके हैं यह सिलसिला कब रुकेगा कोई नही जानता।इधर जम्मू काश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने अपने एक बयान में कहा कि बन्दूक से नही केवल बातचीत से ही सीजफ़ायर उल्लंघन का हल हो सकता हैं।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!