- गौरी लंकेश को श्रद्धांजलि अर्पित की,
- अभिव्यक्ति की आजादी पर बताया हमला
ग्वालियर – बैंगलुरू मे विख्यात महिला पत्रकार गौरी लंकेश की निर्मम हत्या को लेकर ग्वालियर के पत्रकार और समाजसेवियो में गहरा आक्रोश है यहां आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उन्होने आज की व्यवस्था पर तीखे हमले किये और कहा कि यह आग बैंगलुरू से होकर अब हमारी दहलीज तक आ गई है यदि हमने अपनी एकजुटता नही दिखाई तो हमारा भी गौरी लंकेश जैसा ही हश्र होगा।
वक्ताओ ने आज की राजनैतिक व्यवस्था पर चोट करते हुएं कहा कि आज व्यवस्था चाहती है जैसा हम सोचे जैसा हम कहे वही हम सब भी करेऔर दिखाये इस तरह कुछ लोग सीधे सीधे प्रजातान्त्रिक मूल्यो और हमारी अभिव्यक्ति के अधिकार को छीनना चाहते है वक्ताओ ने कहा कि यही बजह है कि आज जो भी पत्रकार सच्चाई को सामने लाने की कोशिश करता है उसकी हत्या कर दी जाती है जैसा कि पत्रकार गौरी लंकेश ने भी अपने लेखो के जरिये सही तथ्यो को उजागर किया और व्यवस्था में शामिल लोगो को नागवार लगा और उनकी हत्या करदी गई यह पहला हमला नही है इससे पहले कलबुर्गी, दामोलकर और गोविन्द जैसी हस्तियां भी ऐसे लोगो का शिकार हो चुकी है इस तरह देश में सच्चाई की आवाज को दबाने की साजिश की जा रही है जिसको हमें एकजुट होकर मुंहतोड जबाब देना होगा।
तभी हम और हमारी अभिव्यक्ति जीवित रह सकती है। अंत में सभा में मौजूद सभी पत्रकार एवं समाजसेवियो ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत महिला पत्रकार गौरी लंकेश को श्रद्धांजलि अर्पित की।
Read: बैंगलोर में महिला पत्रकार की गोली मारकर हत्या, व्यापक निंदा परिजनो ने की सीबीआई जांच की मांग