- 25 जनवरी को होगी रिलीज फ़िल्म पद्मावत, विरोध में तोड़फ़ोड़,
- आगजनी,गुरूग्राम में स्कूल बस पर हमला,बच्चे बाल बाल बचे
नई दिल्ली / सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कल 25 जनवरी को फ़िल्म पद्मावत रिलीज होने जा रही हैं लेकिन इस फ़िल्म का आज करणी सेना ने राजस्थान गुजरात मध्यप्रदेश हरियाणा में विरोध जारी रखा, इस दौरान तोड़फोड़ आगजनी और पथराव की घटनाएं हुई,खास बात रही गुरूग्राम में एक स्कूली बस पर हुए पथराव में मासूम बच्चे बाल बाल बच गये।इधर करणी सेना के संस्थापक लोकेन्द्र सिंह कालवी ने दांवा किया हैं कि इस फ़िल्म के खिलाफ़ जनता कर्फ़्यू लगेगा।
पद्मावत फ़िल्म को लेकर गुजरात,मध्यप्रदेश,राजस्थान हरियाणा बिहार्,और उत्तर प्रदेश में आग लगी हुई हैं अभी तक इन छह राज्यों में करीब 100 करोड़ की सम्पति का नुकसान हो चुका हैं।आज सबसे संगीन घटना हरियाणा के गुरूग्राम मे घटी जिसमें फ़िल्म के विरोध के दौरान उपद्रवियों ने एक स्कूली बस पर पथराव किया गया बस के काँच फ़ोड दिये गये बस में सवार मासूम बच्चे दहशत में आ गये और रोने लगे ड्र्राइवर ने उन्हें बच्चों का हवाला देकर रोकना चाहा पर उपद्रवी नही माने बमुश्किल ड्र्राइवर बस निकाल सका।खास बात रही कि इस फ़िल्म के प्रदर्शन से पहले ही करणी सेना ने जहां विरोध प्रदर्शन किया तो कई हिन्दू संगठन भी इस विरोध की आग में कूद पड़े हैं जिससे प्रशासन की मुश्किले और बड़ गई हैं, गुजरात में माल और कई वाहनों को फ़ूंक दिया गया तो अन्य राज्यों के शहरों में भी आगजनी तोड़फ़ोड और रेल रोकने की घटनाएं हुई,इस दौरान मौजूद पुलिस बल ने उपद्रव करने वालों को रोकने के लिये बल प्रयोग भी किया और इस दौरान गिरफ़्तारी भी की गई ,इधर हरियाणा राजस्थान के शहरों में माल और थोयेटर्स के पास धारा 144 लगा दी गई है।
बताया जाता हैं कि राजस्थान,गुजरात में पद्मावत फ़िल्म का प्रदर्शन नही हो सकेगा,वही फ़िल्म डिस्ट्रीब्यूटर और थियेटर संचालकों ने भी पद्मावत फ़िल्म के विरोध के चलते सुरक्षा कारणों से फ़िल्म नही दिखाने की बात कही हैं।राजस्थान के जेसलमेर में 25 जनवरी फ़िल्म रिलीज के दिन बंद का आव्हान किया गया हैं।
इधर पुलिस प्रशासन ने 25 जनवरी को फ़िल्म की रिलीज को देखते हुए सभी सिनेमाघरों के आस पास सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये है यहां पीसीआर वेन के साथ पुलिस बल को तैनात किया गया हैं।