close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

भूमाफिया के आरोप पर सिंधिया ने तोड़ी चुप्पी, हमारी संपत्ति तीन सौ साल पुरानी

Scindia
Scindia
  • भूमाफिया के आरोप पर सिंधिया ने तोड़ी चुप्पी,

  • हमारी संपत्ति तीन सौ साल पुरानी, वे बताये जो आजकल महाराजा बन गए हैं

ग्वालियर – कांग्रेस के प्रदेश का सबसे बड़ा भूमाफिया बताने पर सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज अपनी चुप्पी तोड़ी, और कहा कि मैं जिस परिवार का सदस्य हूं यह मेरी गलती तो नही है और हमारी जो संपत्तियां है वह आज की नही तीन सौ साल पुरानी है लेकिन मेरे पर आरोप लगाने वाले भी बताये वे आजकल में महाराज कैसे बन गये।

श्री सिंधिया ने जब से कांग्रेस छोड़ी है तभी से कांग्रेस उन्हें बड़ा भू माफिया बताते हुए हमलावर बनकर लगातार उनकी छवि खराब करने में लगी है। हालांकि सिंधिया ने इस पर कभी रिएक्ट नहीं किया, आमतौर पर भू माफिया के सवाल पर जवाब नहीं देने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है।

उन्होंने ग्वालियर में महल परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि “आप और हम सभी जानते है कि ये जो संपत्ति है वो 300 साल पुरानी है। मैं तो प्रश्न उन लोगों से कर रहा हूँ जो आजकल महाराजा बन गए हैं पहले वे जवाब दें। अब अगर मेरी पैदाइश एक परिवार में हुई है तो वो यदि मेरी गलती है तो उसे स्वीकार करता हूँ।

वहीं हाथरस की घटना को बहुत दर्दनाक बताते हुए सिंधिया ने कहा कि घटना के लिए दोषी दरिंदों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

फूल सिंह बरैया और महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी के जाति वाले बयानों के सवाल पर सिंधिया ने कहा कि मैं सिंधिया परिवार का मुखिया हूँ। मैंने अपने भाषणों में कहा है कि ना जाति ना पात केवल जनता का भविष्य और जनता का विकास ये हमारा एजेंडा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरे लिए हर जाति, हर समुदाय, हर इंसान, हर मतदाता मेरे लिए मेरा भगवान है और उसका विकास करना मेरा धर्म है।

खास बात है जब सिंधिया कांग्रेस में थे तो बीजेपी के नेता खासकर पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा बाकायदा प्रेस कांफ्रेंस लेकर उन्हें भू माफिया बताते रहे आज जब वे बीजेपी में आ गये तो इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस उनके पीछे पड़ी है और वह तो उन्हें प्रदेश का सबसे बड़ा भू माफिया बताते हुए प्रमाणित दस्तावेज पेश का दावा भी करने से नही चूक रही।

Tags : Politics

Leave a Response

error: Content is protected !!