गौरक्षा के नाम पर हिंसा मुद्दे पर विपक्ष का संसद मै हंगामा… अनुचित व्यवहार पर कांग्रेस के 6 सांसद सस्पेन्ड…
नई दिल्ली… संसद मै आज गौरक्षा के नाम पर लोगो के साथ मारपीट और हिंसा को लेकर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया उसका कहना थाकि गाय के बहाने देश मै कुछ ऐसे सन्गठन सक्रिय हो गए जो अराजकता फ़ैला रहे जिसमे कई निर्दोश लोगो की हत्या भी करदी गयी,इसी बीच कांग्रेस के सान्सदो ने संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार और लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की ओर कागज फ़ैन्के और जोरदार हंगामा शुरूकर दिया,बाद मै अध्यक्ष ने इसे अनुचित मानते हुए कांग्रेस के 6 सान्सदो को पांच दिन के लिये संसद की कार्यवाही से निलम्बित कर दिया,निलम्बित होने वाले सांसदो मै गौरव गोगाई,अधीर रंजन,सुष्मिता देव्,एम.के. राघवन,रन्जीत रंजन और के. सुरेश शामिल है,
इस कार्यवाही का विरोध करते हुए विपक्ष के नेता खड़गे ने कहा कि पी एम नरेंद्र मोदी ने गाय की सुरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी करने बालो को चेतावनी दी थी परंतु इससे कोई फ़र्क नही पड़ा,आज हम लोकतांत्रिक तरीके से संसद मै आवाज उठा रहे तब हमे रोका जा रहा है जो गलत है|