close
महाराष्ट्रमुंबई

विपक्ष की अगली बैठक शिमला में नही अब बैंगलुरू में होगी ,13 या 14 जुलाई को होगी बैठक

Opposition leaders PC
Opposition leaders PC

मुंबई / बीजेपी सरकार के खिलाफ पटना में एकजुट हुए विपक्ष की अगली बैठक पश्चिम बंगाल के बैंगलुरू में 13 ..14 जुलाई को होगी जैसा कि पहले यह बैठक शिमला में होने वाली थी यह जानकारी एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने दी हैं।

एमसीपी नेता शरद पवार ने मीडिया को यह जानकारी देते हुए कहा कि विपक्षी पार्टियों के नेताओं की जो बैठक पहले शिमला में होने वाली थी अब यह बैठक बैंगलुरू में होगी जो 13 .. 14 जुलाई को होगी। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी सरकार के खिलाफ विपक्षी पार्टियों की एकता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी चिंतित है और उनकी नींद उड़ गई हैं।

जैसा कि 23 जून को पटना में 15 विपक्षी पार्टियों के नेता पहली बार एक साथ एक टेबल पर आएं थे और बैठक में 2024 में मोदी सरकार को सत्ता से हटाने को लेकर विचार विमर्श हुआ था साथ ही सभी नेताओं ने अपने अपने सुझाव भी रखे थे और निर्णय लिया गया था कि अगली बैठक में केंद्र की बीजेपी सरकार को हराने के लिए भविष्य की एक मजबूत रणनीति बनाई जायेगी।

Tags : Opposition LeadersPolitics
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!