close
छत्तीसगढ़मध्य प्रदेश

सीमा पर शहीद होने वाले जवानों में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य का एक एक जवान शामिल

  • सीमा पर शहीद होने वाले जवानों में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य का एक एक जवान शामिल

रीवा- कांकेर। गलवान वेली में चीनी सेना से खूनी संघर्ष के दौरान जिन 40 जवानों की शाहदत हुई है उनमें मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का एक एक जवान भी शहीद हुआ हैं। उनकी शहादत को देश प्रदेश सलाम करता हैं।

मध्यप्रदेश के रीवा जिले के मनगवां क्षेत्र के फरेंदा गांव के रहने वाले दीपक सिंह की भी भारतीय सेना की आईटीबीपी बेस चौकी पर ड्यूटी थी सोमवार की रात हुई हिंसक झड़प के दौरान दीपक भी मौजूद था चीनी सेना के पथराव और कटीले तार लगी रॉड से हमले में वह गंभीर रूप से घायल हुआ था।

इसी तरह छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के चरामा ब्लॉक के कुरुटोला गॉव का रहने वाला गणेश कुंजाम नाम का जवान भी शहीद हुआ है बिहार रेजीमेंट का यह सैनिक गणेश भी चीन भारत सीमा पर हुई खूनी झड़प में गंभीर रूप से घायल हुआ था।

इन दोनों सैनिकों दीपक सिंह और गणेश कुंजाम को भी श्रीनगर के लेह स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था इलाज के दौरान यह शहीद हो गये। इसमें शहीद जवान दीपक सिंह की गत नवंबर माह में ही शादी हुई थी।

इस तरह भारतीय सेना के जो वीर सैनिक ने अपनी शहादत दी उसमें मध्यप्रदेश का दीपकसिंह और छात्तीसगढ़ का गणेश कुंजाम भी शामिल है।

गणेश और दीपक उन घायल 17 जवानों में शामिल थे जिंन्हे सेना ने श्रीनगर के लेह स्थित अस्पताल में गंभीर अवस्था मे इलाज के लिये भर्ती कराया था ,इस अस्पताल में भर्ती 4 अन्य जवानों की स्थिति भी गंभीर बताई जा रही हैं।

Leave a Response

error: Content is protected !!