close
उमरियामध्य प्रदेश

बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के गांव में बाघ के हमले में एक व्यक्ति की मौत, हमले की तीसरी घटना, बाघ का शव मिलने से हड़कंप

Tiger Attack
Tiger Attack

उमरिया/ बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व की पवौर परिक्षेत्र में बाघ के हमले में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई तीन दिन में बाघ के हमले की यह तीसरी घटना है। जबकि रिजर्व के तालाकोर जोन में एक बाघ का शव बरामद हुआ है जिससे वन अमले में हड़कंप देखा जा रहा है।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की पवोर बीट में आने वाले गांव बमेरा में एक घर में घुसकर बाघ ने भैंस पर हमला किया बाघ को देखकर वहां बंधी गाय जोर से चिल्लाई जिससे घर मालिक दम्मा यादव की नींद खुल गई और वह कमरे से बाहर निकला जब तक वह कुछ समझता बाघ ने उसको दबोच लिया और जानलेवा हमला कर जंगल में भाग गया, घटना के बाद ग्रामीण इकट्ठा हो गए और उनकी सूचना पर वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंची और परिक्षेत्र अधिकारी अर्पित मेराल घायल दम्मा को लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जबलपुर रेफर कर दिया लेकिन इसकी मौत हो गई।

पतोर परिक्षेत्र में पिछले तीन दिन में बाघ के हमले की लगातार तीसरी घटना है इससे पहले रविवार को अभ्यारण की बकेली बीट में बाघ ने बद्री यादव (70 साल) और सोमवार को 18 वर्षीय श्यामकिशोर पाल पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। अब तीसरा हमला दम्मा यादव पर हुआ जिससे उसकी मौत हो गई।

परिक्षेत्र अधिकारी अर्पित मेराल के मुताबिक इस मानले में नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। जबकि बताया जाता है वमेरा गांव बाधवगढ़ रिजर्व की विस्थापित सूची में शामिल है लेकिन अभी तक इस गांव का विस्थापन नहीं हो पाया है। इधर इस टाइगर रिजर्व में अभी 165 बाघ है बाघों की बड़ती तादाद के साथ उनका ग्रामीण इलाकों में मूवमेंट भी बड़ रहा है जो कोर जोन और बफर जोन दोनों में ही विचरण करते देखे जा रहे हैं।

इधर बीटीआर के तालाकोर जोन के 336 नंबर में चरण गंगा नदी के किनारे एक बाघ का शव फॉरेस्ट निगरानी टीम को मिला है जो संभवत टाईगर फाइट का नतीजा है करीब 5 साल की उम्र के इस बाघ का शव करीब दो दिन पुराना बताया जा रहा हैं जबकि इसके शरीर पर दूसरे बाघ के दांत के निशान भी मिले है परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि जिस जगह से शव बरामद हुआ है उसके आसपास दूसरे बाघ के फूटमार्क मिले है। खास बात है रिजर्व के

इधर बीटीआर तालाकोर जोन के 336 नंबर में चरण गंगा नदी के किनारे एक बाघ का शव फॉरेस्ट निगरानी टीम को मिला है जो संभवत टाईगर फाइट का नतीजा है करीब 5 साल की उम्र के इस बाघ का शव करीब दो दिन पुराना बताया जा रहा हैं जबकि इसके शरीर पर दूसरे बाघ के दांत के निशान भी मिले है परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि जिस जगह से शव बरामद हुआ है उसके आसपास दूसरे बाघ के फूटमार्क मिले है। खास बात है बांधवगढ़ रिजर्व की पटेहरा बीट में भी हाल में एक बाघ का शव मिला जिसका सिर गायब था पिछले 6 माह में इस रिजर्व क्षेत्र में 10 बाघों की मौत हुई है जो चिंताजनक है।

Tags : Tiger Attack
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!