- डॉलर के मुकाबले रुपये में रिकार्ड गिरावट,
- 70 के पार पहुंचा रुपया,कांग्रेस का मोदी सरकार पर तंज
नई दिल्ली / अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपये में पहली बार सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई हैं जिसके चलते एक डॉलर की कीमत 70 रुपये के पार चली गई हैं,रुपये में इस गिरावट के कई कारण हैं लेकिन कांग्रेस, 2014 में इस गिरावट पर बीजेपी और नरेन्द्र मोदी के हाय हाय मचाने को लेकर आज उनपर तंज कसने से बाज नही आई।
भारत की मुद्रा रुपया आज तक के अंतर्राष्ट्रीय इतिहास में सबसे न्यूनतम स्तर पर जा पहुंचा हैं आज एक डॉलर की कीमत 70 रुपये पर जा पहुंची हैं, जो एक रिकार्ड हैं। जहां तक इस एक साल की बात करे तो रुपये में कुल 8 प्रतिशत की गिरावट हुई हैं जो बहुत ज्यादा हैं।
लेकिन इस मामले में बीजेपी सरकार या उसके प्रभारी वित्तमंत्री की तरफ़ से तो कुछ नही कहा गया परंतु कांग्रेस ने जरूर इस मुद्दे को हाथों हाथ लिया और सरकार से जबाव मांगा है कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस मौके पर कहा कि मोदी सरकार को रुपये को भी मार्गदर्शक मंडल में पहुँचा देना चाहिये जिसकी आयु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 75 वर्ष कर दी हैं उन्होंने आरोप लगाया कि देश की अर्थव्यवस्था पर मोदी सरकार कुठाराघात कर रही हैं उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि, लुड़कती अर्थव्यवस्था गिरता ईमान,गिरता रुपया , अब मोदी जी बोलिये कोन गिरा रहा हैं देश का मान सम्मान।
जैसा कि गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री रहते नरेन्द्र मोदी ने 2014 में डॉलर की कीमत 68 रु. पहुंचने पर कांग्रेस पर हमला किया था और मोदी ने रुपये की कीमत गिरने को आर्थिक हालात की बजाय कांग्रेस सरकार की भ्रष्ट नीतियों को दोषी बताते हुए मनमोहन सिंह को इसका जिम्मेदार बताया था और उनसे जबाव मांगा था। और आज कांग्रेस को उसी तरह का मौका मिला तो वह बीजेपी और मोदी को क्यों छोडेगी।
जबकि जानकारों के मुताबिक डॉलर के मुकाबले रुपये में आई इस गिरावट के कारणों में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अन्य मुद्राओं में आई गिरावट,कच्चे तेल के मूल्यों में बढोतरी,आयात निर्यात के बीच घाटे और मुद्रा स्फ़ीर्ति का असर प्रमुख हैं।