close
ग्वालियरमध्य प्रदेशमुरैना

ग्वालियर और मुरैना में एक एक कोरोना संक्रिमित मिला

  • ग्वालियर और मुरैना में एक एक कोरोना संक्रिमित मिला

  • मुरैना के गांव में परिवार को छोड़ने आया आरक्षक भोपाल में कोरोना पॉजीटिव पाया गया परिवार की भी होगी जांच

ग्वालियर मुरैना – मध्यप्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग में दो कोरोना पॉजीटिव आज सामने आये हैं जिसमें से मुरैना में एक महिला संक्रमित पाई गई है जबकि ग्वालियर में एक व्यक्ति की रिपोर्ट आज पाजिटिव आई हैं।

प्रशासन को दोनों की ट्रेवल हिस्ट्री भी मिली हैं। जबकि मुरैना के एक गांव में अपने परिवार को छोड़कर भोपाल बापस पंहुचा एक पुलिस आरक्षक कोरोना संक्रिमित पाया गया हैं। उंसके सभी परिवार जनों को प्रशासन ने मुरैना में कोरेंटाइन किया हैं और सभी का कोरोना टेस्ट कराने की तैयारी में हैं।

मुरैना में तीन दिन पहले विमलेश नामक महिला आगरा से आई थी बताया जाता है महिला मुरैना के इस्लामपुरा बार्ड 19 के है रहने वाली हैं और उसका पति आंनद राठौर सब्जी का ठेला लगाता है प्रशासन ने उसके पति सहित एक दर्जन परिजनों को कोरेंटाइन किया है और सभी का प्रशासन कोरोना टेस्ट करायेगा।

जबकि मुरैना जिले के कैलारस कस्बे के ग्राम चमरगमा निवासी आरक्षक लोकेंद्र भोपाल में पॉजिटिव पाया गया है भोपाल में पदस्थ पुलिस आरक्षक लोकेन्द्र विगत 23 अप्रेल को फेमिली को मुरेना अपने गांव छोड़कर गया था और जब वह भोपाल पहुंचा तो कोरोना संक्रिमित पाया गया।

अब प्रशासन ने उसके परिवार के सभी सदस्यों का मुरैना में कोरेंटाइन किया है और सभी परिजनो का प्रशासन कोरोना टेस्ट करायेगा इस तरह मुरैना प्रशासन के डॉक्टर्स स्वास्थ्य विभाग के सामने फिर से चुनोती सामने आ गई हैं।

इधर ग्वालियर में स्वास्थ्य विभाग व्दारा भेजे गये 124 सैम्पल में से 123 जांच निगेटिव आई जबकि एक रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई है ग्वालियर के सिटी सेंटर स्थित सिल्वर स्टेट में रहने वाले एन क्यू शमशीर संक्रिमित पाये गये हैं ।

बताया इनकी ट्रेवल हिस्ट्री के मुताबिक यह हाल में दिल्ली से अपने परिजन का इलाज कराकर लौटे हैं और ग्वालियर आने पर इन्हें सिटी सेंटर के सत्कार लॉज में कोरेंटाइन कर सैम्पल जांच के लिऐ भेजा गया था ।संक्रिमित पाये जाने पर शमशीर को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया हैं।

Leave a Response

error: Content is protected !!