close
ग्वालियरदेशमध्य प्रदेश

जन्माष्टमी पर राधा कृष्ण ने पहने 100 करोड़ के मणि हीरे पन्ने जड़ित सोने के गहने, अलौकिक श्रृंगार, भगवान की छवि पर श्रद्धालु हुए मोहित

Gopal Mandir Gwalior
Gopal Mandir Gwalior

ग्वालियर / मध्यप्रदेश के ग्वालियर में फूलबाग स्थित 105 साल पुराना गोपाल मंदिर देशभर में प्रसिद्ध है,सिंधिया राजवंश द्वारा बनवाये गए इस मंदिर में भगवान राधा कृष्ण की अदभुत जीवंत प्रतिमाएं हैं, वैसे तो इस मंदिर में सालभर भक्तों का तांता लगा रहता है, लेकिन आज जन्माष्टमी पावन पर्व का भक्तों को सालभर इंतज़ार रहता है, आखिर क्यों जन्माष्टमी का इंतज़ार करते है इसका बड़ा कारण है यहां विराजी कृष्ण राधा की आत्मविभोर करने वाली प्रतिमाएं और उनका अलौकिक श्रृंगार, यह तब और अधिक खास हो जाता है जब करीब 100 करोड़ कीमत के हीरे पन्ने मोती जड़ित सोने के आभूषण भगवान कृष्ण गोपाल और राधा रानी को पहनाएं जाते है यह भावविभोर करने वाला दुर्लभ दृश्य आत्मसात करने हजारों श्रद्धालु आज गोपाल मंदिर पर दौड़े चले आते है।

ग्वालियर के फूलबाग स्थित गोपाल मंदिर की आज खास साज सज्जा की गई है, सिंधिया रिसायत कालीन 105 साल पुराने गोपाल मंदिर में आज जन्माष्टमी के मौके पर 24 घंटे का उत्सव मनाया जा रहा है।आज जन्माष्टमी के दिन भगवान राधा-कृष्ण को 100 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत के गहनों से सजाया गया है। जिसके चलते उनका स्वरूप बेहद सजीला और अलौकिक नजर आ रहा है।

दरअसल भगवान का श्रंगार जिन जेवरातों से किया है, वह रियासत कालीन जेवरात है जो हीरे-रत्न जड़ित है, वेहद एंटिक होने के चलते इनकी कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। हीरे मोती पन्ने जैसे बेशकीमती रत्नों से सुसज्जित भगवान के मुकुट और अन्य आभूषण है। बेशकीमती गहने सालभर बैंक के लॉकर में रहते हैं,आज जन्माष्टमी के दिन 24 घंटे के लिए इन गहनों को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंदिर लाया जाता है। इन जेवरातों को पहनाकर राधा-कृष्ण का श्रंगार किया जाता है और भगवान 24 घंटे तक ये जेवर पहनकर भक्तों को दर्शन देते हैं। नगर निगम के अधिकारियों द्वारा दिन के ठीक 12 बजे गहनों से श्रृंगारित भगवान राधा कृष्ण की महाआरती की गयी।

गोपाल मंदिर की स्थापना 1921 में ग्वालियर रियासत के तत्कालीन शासक माधवराव सिंधिया प्रथम ने करवाई थी। सिंधिया राजाओं ने भगवान राधा-कृष्ण् की पूजा के लिए चांदी के बर्तन बनवाए थे साथ ही भगवान के श्रंगार के लिए रत्न जड़ित सोने के आभूषण बनवाये थे। इनमें राधा कृष्ण के लिए 55 पन्नो और सात लड़ी का हार, सोने की बासुरी, सोने की नथ, जंजीर और चांदी के पूजा के बर्तन है,आइये आपको बताते है आज जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर हीरे पन्ना सोने के जेवरों से राधाकृष्ण का श्रंगार किया जाता है।

– पन्ना और सोने का सात लड़ी का हार

– हीरे-जवाहरात से जड़ा स्वर्ण मुकुट

– 249 शुद्ध मोती की माला

– हीरे जडे कंगन

– हीरे व सोने की बांसुरी

– प्रतिमा का विशालकाय चांदी का छत्र

– 50 किलो चांदी के बर्तन

– भगवान श्रीकृष्ण व राधा के झुमके

– सोने की नथ, कंठी, चूडियां, कड़े शामिल है।

रियासतकालीन दौर में भगवान राधाकृष्ण हमेशा ही इन गहनों से सजे रहते थे। आज़ादी के बाद जब 1956 में जब मध्यप्रदेश का गठन हुआ तो भगवान के एंटीक गहनों को बैंक के लॉकर में रख दिया गया। पचास साल तक बैंक के लॉकर में गहने सुरक्षित रहे, साल 2007 में तत्कालीन महापौर ने सरकार से बात कर साल में एक दिन जन्माष्टमी पर इन गहनों से भगवान का श्रृंगार करने की मांग की, सरकार की रजामंदी के बाद हर साल जन्माष्टमी के दिन इन गहनों को सुरक्षा व्यवस्था के बीच बैंक से निकाला जाता है और गहनों को पहनकर भगवान राधा कृष्ण 24 घंटे सजीले स्वरूप में दर्शन देते हैं। 24 घंटे तक राधा-कृष्ण इन जेवरातों से श्रंगारित रहते हैं,इस स्वरुप को देखने के लिए भक्तों को सालभर इंतजार रहता है, यही वजह है कि भक्तों का दर्शन के लिए तांता लगता है। भक्त मानते है कि 100 करोड़ के गहनों से सजे राधा-कृष्ण के दर्शऩ का सालभर इंतजार रहता है और यहा मांगी गई मन्नत पूरी होती है।

जन्मष्टमी के शुभ अवसर पर गोपाल मंदिर में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी है पूजा अर्चना के साथ भगवान कृष्ण कन्हैया की एक छवि देखने की सभी की लालसा है भगवान के दर्शन करने आई महिला श्रद्धालु वैष्णवी और अंजली ने कहा उनका मनमोहक स्वरूप देखकर हम धन्य हुए भगवान के दर्शन जब किए तो उनसे नजर ही नहीं हट रही थी एक आकर्षण और खिंचाव से दिल में बड़ी ही मनमोहक अनुभूति हो रही थी।

बहरहाल आज जन्माष्टमी के पर्व पर मध्यप्रदेश सरकार द्वारा इस बार विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं ऐसे में इस बार गोपाल मंदिर पर भी विशेष लाइटिंग के साथ धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!