श्रीनगर / 10 साल बाद जम्मू कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कोंग्रेस गठबंधन को बहुमत मिला है बुद्धवार को उमर अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली इस मौके पर राज्यपाल मनोज सिंहा भी विशेष रूप से मौजूद रहे। उमर अब्दुल्ला के अलावा 5 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। सुरेंद्र चौधरी केंद्र शासित राज्य के डिप्टी सीएम होंगे।
जिन 5 विधायकों ने शपथ ली है उनमें नैशनल कॉन्फ्रेस के विधायक सुरेंद्र सिंह चौधरी जावेद राणा जावेद डार और महिला विधायक सकीना इटू सहित निर्दलीय विधायक सतीश शर्मा शामिल है जबकि सुरेंद्र सिंह चौधरी उमर अब्दुल्ला केबिनेट में डिप्टी सीएम होंगे उन्होंने राज्य के बीजेपी अध्यक्ष रवींद्र रैना को पराजित किया है।
शपथ ग्रहण समारोह में कॉन्ग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुख अब्दुल्ला नेता विपक्ष राहुल गांधी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती भी मौजूद रही इस दौरान देखा गया कि कार्यक्रम से पूर्व फारुख अब्दुल्ला ने पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती का हाथ पकड़कर उन्हें पिछली सीट से उठाया और आगे की लाइन में लाकर बैठाया। चूंकि महबूबा मुफ्ती की पार्टी इंडिया गठबंधन में शामिल है समझा जाता है इसी के चलते उन्हें यह सम्मान दिया गया।
खास बात है नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ एलायंस कर चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस ने यहां 6 सीट जीती है लेकिन वह सरकार में शामिल नहीं हुई । जबकि वह उमर सरकार को अपना समर्थन देती रहेगी।