- चोटी काटने की अफ़वाह के दौरान बुजुर्ग महिला की पीट पीट कर हत्या,
- पुलिस तफ़्तीश में जुटी
आगरा – इन दिनो देश के हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और इनसे सटे मध्यप्रदेश, और राजस्थान के कुछ इलाको में रात के वक्त महिलाओ की चोटी काटने की घटनाओ की खबरे आम है, खास है पुलिस की जांच और वैज्ञानिक आधार पर यह कोरी अफ़वाह साबित हुआ है, परन्तु इन भ्रमपूर्ण खबरो के बीच आगरा में आने वाले गाँव मुटनई में बीते दिन दिल दहलाने वाली घटना घटी।
यहा रहने वाली 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला मानदेवी बाई रात शोच के लिये गई थी लोटते समय वह अपने घर का रास्ता भूल गई और भटककर दूसरे मोहल्ले में जा पहुँची, तभी एक लड़की की नजर उस पर पड़ी है और वह भयभीत होकर चीखने लगी और चुड़ैल चुड़ैल कहकर जोर जोर से चिल्लाने लगी चीख सुनकर गाँव वाले इकट्ठा हो गये और उन्होने बिना कुछ सोचे समझे मानदेवी को पीट पीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया बाद में मालूम होने पर महिला के परिवार वाले वहा पहुँचें और उन्होने गम्भीर हालत में उसे अस्पताल मै भर्ती कराया परंतु बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, वही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और वह घटना की तफ़्तीश कर रही है, म्रतक महिला दलित वर्ग की है उसके बेटे कालीचरन ने दोषियो के खिलाफ़ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
इस तरह चोटी कटने की अफ़वाहो के दौरान एक महिला की हत्या से सनसनी फ़ैल गई है साथ ही यह कहना गलत नही होगा कि आजादी के सत्तर साल बाद भी हमारे देश मै अंधविश्वास आज भी समाप्त नही हुआ है, यही वजह है कि केवल शक के चलते बुजुर्ग महिला को चुड़ैल मानकर निर्ममतापूर्वक पीट पीट कर मार डाला गया।