गोदाम के पूर्व नौकर ने उड़ाई 7 लाख रूपये की चाय, मुख्य आरोपी सहित दो कारोबारी गिरफ्तार
ग्वालियर- ग्वालियर की बहोड़ापुर पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर से एक कारोबारी के यहां रखें चाय के बड़े-बड़े बैग चुराने वाले मुख्य आरोपी सहित दो ऐसे किराना व्यापारियों को भी धर दबोचा हैं।
जिन्होंने चोरी का माल खरीदा था। दरअसल शहर के महाराजपुरा बीएसएफ कॉलोनी निवासी सतेन्द्र पाल सिंह राठौर व्यवसायी हैं ट्रांसपोर्ट नगर में उनका ऑफिस व गोदाम हैं। पूर्व में यहां काम करने वाला भूरा सिंह तोमर अपने साथी विजय सिंह चैहान और कालू उर्फ बंटी के साथ मिलकर यहां से चाय से भरे बैग गायब कर रहा था। तीन दिन पहले एलईडी के तीन बॉक्स गायब हुए तब गोदाम संचालकों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू की तो सबसे पहला शक भूरा सिंह तोमर पर गया। उससे पकड़कर पूछताछ की तो उसने अपने दोनों साथियों के नाम बताएं और दो आरोपी जिन्होंने चोरी की चाय खरीदी थी। उन्हें भी पुलिस ने पकड़ा और लगभग 96 पेटी चाय की बरामदगी बरामद चाय की कीमत करीब 4 लाख रुपए बताई गई हैं। गोदाम संचालक का कहना है कि उनके यहां करीब सात लाख रुपए की चाय चोरी हुई हैं। दो आरोपी फिलहाल फरार हैं उनके पकड़े जाने पर बाकी चाय की रिकवरी हो सकती है व्यापारियों के यहां से भी पुलिस चाय बरामद कर रही है।