- पुरानी सरकार मौतो की जिम्मेदार्,
- युवराज और शहजादे गोरखपुर को पिकनिक स्पाँट नही बनाये कहा योगी ने
गोरखपुर – गोरखपुर में स्वस्थ्य यूपी स्वच्छ यूपी अभियान की शुरूआत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखपुर के अस्पताल में हुई बच्चों की मौत के लिये सपा और पुरानी सरकारे जिम्मेदार है जिन्होंने इस जानलेवा बीमारी के खात्मे के लिये ठोस कदम नही उठाये,उन्होने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर सीधा हमला बोलते हुए चेताया कि कांग्रेस के युवराज और सपा के शहजादे गोरखपुर को पिकनिक स्पाँट ना बनाये।
गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वस्थ्य यूपी स्वच्छ यूपी कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस मौके पर उन्होने कहा कि आज हमे साफ़ सफ़ाई और साफ़ पानी पर खास फ़ोकस करने की जरूरत है साथ ही खुले में शौच को रोकने के लिये युद्धस्तर पर काम करना होगा और यह काम अकेले सरकार का नही है इस अभियान से उत्तर प्रदेश के हर नागरिक को जोड़ना होगा उन्होने इसे भारत स्वच्छ अभियान की एक कडी बताते हुएं कहा कि तभी हम सब इन्सेफ़ैलाइटिस जैसी खतरनाक बीमारी से लोगो को बचा सकते है क्यो कि यह बीमारी गंदगी से ही पैदा होती है, योगी ने अक्टूबर 2018 तक इस बीमारी मुक्त अभियान को चलाने की घोषणा की।
योगी ने आज गोरखपुर आ रहे राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर सीधा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस के युवराज और सपा के शहजादे बच्चों की मौत पर राजनीति करने में लगे है और उन्होने गोरखपुर को पिकनिक स्पाँट समझ लिया है जबकि बच्चों की मौत के लिये सपा सहिते पूर्व की सरकारे जिम्मेदार है जिन्होने गन्दगी से निपट्ने और इन्सेफ़ैलाइटिस बीमारी को समाप्त करने के कोई कारगर कदम नही उठाये, यही बजह है आज यह बीमारी भयावह रूप लेकर जानलेवा हो गई है।