close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर में अवैध मकान तोड़ने पहुंचे निगम अमले पर पथराव वाहनों में तोड़फ़ोड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, सदमे के चलते एक महिला की मौत

People does not allow to break illegal house
People does not allow to break illegal house
  • ग्वालियर में अवैध मकान तोड़ने पहुंचे निगम अमले पर पथराव वाहनों में तोड़फ़ोड़,
  • पुलिस ने किया लाठीचार्ज, सदमे के चलते एक महिला की मौत,
  • आप ने दी गिरफ्तारी

ग्वालियर/ ग्वालियर के उपनगर मुरार स्थित फ़ूटी काँलोनी में सरकारी जमीन पर बने अवैध मकानों कि तोड़ने पहुंचे नगर निगम के अगले को भारी विरोध का सामना करना पड़ा इस दौरान अतिक्रमण तोड़ने पहुंचे निगम कर्मचारी और पुलिस पर पथराव हुआ और लोगों ने वाहनों में भारी तोड़फ़ोड भी की जिससे अनेक सरकारी वाहन छतिग्रस्त हो गये जिसके चलते पुलिस ने लाठीचार्ज किया।

लेकिन इस दौरान सदमे के चलते एक महिला की मौत हो गई और एक अन्य महिला की तबियत खराब हो गई जिसे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।प्रशासन उग्र विरोध के चलते लोट आया परंतु उसने लोगो को तीन दिन का समय अतिक्रमण को हटाने के लिए दिया हैं।

बताता जाता है नगर निगम ने 82 मकान चिन्हित किये थे,जो सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से बने थे आज इन मकानो को तोड़ने नगर निगम का अमला मुरार इलाके की फ़ूटी काँलोनी पुलिस के साथ दलबल सहित पहुंचा था लेकिन भारी तादाद में स्थानीय लोगों ने इनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया,और वे प्रशासन और पुलिस से जूझ गये और उन्होंने कार्यवाही को लेकर पथराव करने के साथ वाहनों की तोड़फ़ोड शुरू कर दी जवाब में पुलिस ने भी लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया,इसी दौरान एक महिला सदमे के चलते गिर गई और उसकी मौत हो गई और एक अन्य महिला की तबियत खराब हो गई।

इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गये और उन्होंने इस कार्यवाही का विरोध किया पुलिस ने आप के कार्यकर्ताओ को गिरफ़्तार कर लिया।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!