close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

सुपर स्पेशलिटी हॅास्पिटल के निर्माण का अफसरों ने लिया जायजा, दिसंबर तक काम पूरा करने के दिए निर्देश

zc1

ग्वालियर- ग्वालियर में बन रहे सुपर स्पेशलिटी हाॅस्पिटल को जल्द ही मूर्त रूप मंे लाने और एक हजार बिस्तर के अस्पताल के लियें अधिकारियों नें बुधवार को करीब एक घ्ंाटा पैदल चलकर पसीना बहाया। ग्वालियर के जयारोग्य परिसर में बन रहे सुपर स्पेस्लिटी हाॅस्पिटल के काम की समीक्षा और प्रेागे्रस देखनें ग्वालियर संभाग आयुक्त एस.एन.रूपला और कलेक्टर राहुल जैन अपने अधीस्नथों के साथ पहुचें। जहां उन्होने दिसम्बर तक काम पूरा करने और 1000 हजार बिस्तर के नवीन अस्पताल के लियें जमीन को फाइनल करने के आदेश दियें है। वही इस बीच आने वाली सभी रूकावटो कों दूर करने के लियें भी कहा है।

zczc

जिससें जेएएच कैंपस में बने हाॅस्टल को भी तोड़ा जा सकता है। जिसके साथ ही अधिकारियेंा नें पोस्टमार्टम हाउस का भी निरिक्षण किया । इससे पहले पोस्टमार्टम हाउस में शव की आखं चूहांे के द्वारा कुतरने का मामला सामनें आया था। साथ ही ग्वालियर पाॅटरीज की जमीन को भी देखा गया कि 1000 हजार बिस्तर के अस्पताल कों जल्द ही धरातल पर कैसे उतारा जाय।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!