नई दिल्ली- देश के 14 वे राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द मंगलवार को शपथ लेंगे, सुबह साढे दस बजे नवनिर्वाचित राष्ट्रपति राजघाट पहुंचेंगे और महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे, तत्पश्चात 11.40 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द और वर्तमान राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी संसद भवन रवाना होंगे।
जहां वे संसद के सेंट्रल हाल में आयोजित समारोह में शिरकत करेंगे, 12.15 बजे नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को चीफ़ जस्टिस पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे, इस अवसर उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, एवं लोकसभा स्पीकर प्रमुख रूप से मोजूद रहेंगे, इसके उपरांत दोपहर 1.15 बजे नये राष्ट्रपति को गार्ड आफ़ आनर दिया जाएगा।