निर्माणाधीन नर्सिंग होम की दीवार ढ़ही, 4 मजदूर दबे एक की मौत
ग्वालियर– ग्वालियर के शिंदे की छावनी इलाके में एक निर्माणाधीन नर्सिंग होम के विस्तार के लिए खोते जा रहे गड्ढे में पास की दीवार गिर पड़ी इस घटना में 4 मजदूर मिट्टी के ढेर में दब गए जिन्हें 3 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस फायर बिग्रेड और स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया लेकिन एक मजदूर किशन सिंह की मौत हो गई शिंदे की छावनी स्थित दुबे नर्सिंग होम के पीछे बड़े भूभाग पर नया निर्माण किया जा रहा था बेसमेंट के लिए खोजे गए करीब 20 फुट गहरे गड्ढे मैं कुछ मजदूर खड़े थे वहीं कुछ मजदूर ऊपर की ओर खड़े थे पता चला है कि गड्ढे में नमी होने के कारण उससे लगी मिट्टी की बड़ी सी दीवार भरभराकर गिर पड़ी जिससे ऊपर खड़े मजदूर और नीचे मौजूद मजदूर दब गए मिट्टी धसकने के बाद वहां चीख-पुकार शुरू हो गई स्थानीय लोगों ने भरवा कर गिर पड़ी जिसे ऊपर खड़े मजूर और नीचे मौजूद मैं दूर तक कमिटी त सकने के बाद वहां चिपका शुरु हो गई थाने लोगों ने दो मजदूरों को थोड़ी देर के प्रयास के बाद बाहर निकाल लिया लेकिन 2 मजदूर उस में दबे रह गए बाद में पुलिस और फायर बिग्रेड का अमला जेसीबी मशीन के साथ वहां पहुंचा और मिट्टी के ढेर से मजदूरों को निकालने का काम शुरू किया एक मजदूर डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद निकल सका जबकि स्टेशन मिट्टी में नीचे दवा रह गया करीब 11 बजे हुई इस घटना के बाद 20:30 बजे के करीब किशन को बाहर निकाला गया उसे तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया लेकिन दम घुटने के कारण उसकी सांसें थम गई पता चला है कि नर्सिंग होम के निर्माण में काफी अनियमितताएं हैं नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि अनुमति का पुनरावलोकन किया जाएगा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है यह नर्सिंग होम आर्थोपेडिक सर्जन राजीव दुबे का बताया जाता है।