-
राम जन्म भूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास हुए कोरोना पॉजिटिव
-
मेदांता हॉस्पिटल में होगा इलाज
अयोध्या ,मथुरा – श्रीराम जन्म भूमि ट्रस्ट अयोध्या के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गयी है कल महंत जन्माष्टमी के पर्व पर पूजा अर्चना के लिये मथुरा आये थे जहां उन्हें सांस लेने में दिक्कत और हल्के बुखार आ गया था तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें मथुरा के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जानकारी मिलने पर तुरंत मथुरा कलेक्टर सर्वज्ञ राम मिश्रा से बात कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिए साथ ही मुख्यमंत्री ने गुरूग्राम स्थित मेदांता हॉस्पिटल के संचालक डॉ नरेश त्रेहान से भी बातचीत की औऱ महंत नृत्य गोपाल दास महाराज को भर्ती कर उनका उचित इलाज करने को कहा ।
इधर मथुरा के कलेक्टर सर्वज्ञराम मिश्रा का कहना है महाराज की हालत ज्यादा खराब या चिंताजनक नही है वे ठीक है और उन्हें मुख्यमंत्री के आदेशानुसार इलाज के लिये मथुरा से शीघ्र मेदांता हॉस्पिटल गुरूग्राम शिफ्ट कर दिया जायेगा।