close
बालाघाटमध्य प्रदेश

नरेगा ने कोरोना में लोगों को सहारा दिया, ईडी का डर दिखाते है पीएम, मोदी शाह आते रहे इस बार कांग्रेस जीतेगी कहा खड़गे ने

Mallikarjun Kharge Congress
Mallikarjun Kharge Congress

बालाघाट / कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 10 साल के काम गिनाने की चुनौती देते हुए कहा कि मोदीजी और शाह जितनी बार आए आने दो इस बार तो मध्यप्रदेश में कांग्रेस ही जीतेगी, उन्होंने नरेगा योजना को कांग्रेस की एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा ईडी और सीबीआई से यह हमारे कार्यकर्ताओं को पस्त करना चाहते है लेकिन यह उनकी भूल है।

बालाघाट के कटंगी में आयोजित सभा में कांग्रेस अध्यक्ष श्री खड़गे ने हाथ उठाकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और मोजूद प्रत्याशियों को जीत का संकल्प दिलाया। इस मौके पर उन्होंने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी को अपने 10 साल के काम गिनाने की चुनौती देते हुए कहा कि नरेगा बीजेपी का प्लान नहीं है बीजेपी का प्लान एक ही है कि अडानी अंबानी का पेट कैसे भरा जाए इनका पेट और कैसे मोटा किया जाएं। उन्होंने कहा हम जो कहते है करके दिखाते है सोनिया गांधी के प्रयासों से नरेगा स्कीम लाई गई तब बीजेपी नेताओं ने कहा था यह कांग्रेस की जीती जागती इमारत है अब मोदीजी ने कहा कि नरेगा को बाहर नहीं निकालेंगे यह योजना कोरोना काल में बहुत काम आई।

कांग्रेस अध्यक्ष ने शिवराज सरकार को भ्रष्टाचार पर घेरते हुए कहा मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार के 225 महिने के कार्यकाल में 250 से ज्यादा घोटाले हुए जिसमें एक लाख 50 हजार करोड़ से ज्यादा का भ्रष्टाचार हुआ मेरे पास से ज्यादा कमलनाथ पर इसकी रिपोर्ट है।

उन्होंने सवाल करते हुए कहा ब्रिटिशों से लड़ने वाली कांग्रेस के सामने भाजपा क्या है? हमने गांधी जी के नेतृत्व में आजादी हासिल की नेहरू के नेतृत्व में लोकतंत्र को मजबूत किया और भारत का संविधान बाबा साहेब ने बनाया यह हमारा इतिहास है।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कल छत्तीसगढ़ में मोदी और शाह की फौज थी हमारे कार्यकर्ताओं में डर पैदा करने के लिए ईडी सीबीआई की रेड करते आपने भी देखा होगा मोदीजी कांग्रेस को पस्त और कमजोर करना चाहते है वो चाहते है यह लोग घर बैठ जाएं जिससे बीजेपी को फायदा हो लेकिन ऐसा हरगिज नहीं होगा। उन्होंने कहा कभी आपने देखा कि मोदीजी ने किसी गरीब से बात की हो वह सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए ऐसा करते है बच्चों को दूर रखकर बात करते है उनका दर्शन तो दूर दर्शन है। एक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री है जो किसी वृद्ध महिला के बगल में बैठकर उससे आशीर्वाद लेते दिखते हैं यह सब उनका तमाशा है जो सब जानते है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!