close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

अबकी बार यूपीए सरकार, राजीव गांधी पर आरोप लगाना मोदी की दुर्बलता- ज्योतिरादित्य सिंधिया

Jyotiraditya Scindia
Jyotiraditya Scindia
  • ज्योतिरादित्य सिंधिया ने डाला वोट

  • अबकी बार यूपीए सरकार, राजीव गांधी पर आरोप लगाना मोदी की दुर्बलता- सिंधिया

ग्वालियर। कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की स्थिति काफी मजबूत हैं और केंद्र में यूपीए की सरकार बनेगी।उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के राजीव गांधी पर लगाये आरोपों पर कहा एक दिवंगत प्रधानमंत्री जो देश पर शहीद हुए उनपर इस तरह के आरोप लगाना कतई ठीक नही हैं वो उनकी कमी का परिचायक हैं।

गुना से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज ग्वालियर के एमआई शिशु मंदिर स्कूल में अपने मतदान का प्रयोग किया। इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे मतदान करने का मौका मिला है हम लोग अपना भविष्य खुद ही तय करते है और खुद ही निर्णय लेते है। मुझे पूरा विशवास है कि इस चुनाव में सत्य की जीत होगी पूर्ण रूप से देश में एक प्रगतिकारक विकासशील सोच विचारधारा जो भविष्य में अपना अस्तित्व और विशवास रखती है न कि अतीत में और न ही वर्तमान में और एक नई सोच और एक नई उमंग के साथ यूपीए की सरकार केंद्र में स्थापित होगी।

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में भी पिछले 20 सालों में सबसे अच्छा परिणाम कांग्रेस के पक्ष में रहा है और इस चुनाव में भी रहेगा। आगे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर लगाए गए आरोप पर कहा कि खुद प्रधानमंत्री होते हुए दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री पर लांछन लगाना उनकी दुर्बलता को प्रकट करता है। जो बिल्कुल सही नही हैं।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!