इस्लामाबाद – पाकिस्तान चीन को खुश करने और भारत के खिलाफ़ उसे अपने पक्ष में करने के चक्कर में अब चीन के चक्रव्यूह में खुद ही फ़ँस गया है, यही बजह है कि उसे अपने ही लोगो के बगावती तैवरो का सामना करना पड़ रहा है|
पाकिस्तान की हद में आने वाले गिलकित और बल्तिस्तान में उसने चीन को पिछले दिनो जमीन दी थी लेकिन चीन अब उस जमीन को विस्तार दे रहा है खास बात है इसमे आईएसआई चीन की मदद कर रहा है और वह इन इलाको में रहने वाले नागरिको पर जुल्म ढा रहा है और जबरन उनकी जमीन ही नही कब्जा रहा बल्कि उनके घरो से भी उन्हे बेघर करने की साजिश रच रहा है जिससे गिलकित और बल्तिस्तान के लोग परेशान हो गये है और उन्होने पाकिस्तान के खिलाफ़ बगावत करदी है इन्होंने अब सडको पर उतर कर जुलूस ही नही निकाला बल्कि खुलकर पाकिस्तान विरोधी नारे भी लगाये और चीनी सैना को वहाँ से निष्कासित करने की जोरदार माँग की, इस तरह पाकिस्तान दो पाटो के बीच फ़ँस गया है उसने ऐसी मुसीबत मोल ले ली है जिससे वह आज अपनो ही के निशाने पर आ गया है|